इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश की घड़ी अब एकदम नज़दीक आ चुकी है क्यों कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने कई कोर्सेज के परिणाम जारी कर दिए हैं साथ ही कई कोर्सेज की कटऑफ भी जारी हो चुकी है। अभी तक जारी रिजल्ट की बात करें तो UGAT के सभी , PGAT-2 , IPS और Law Courses के कुछ रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं। सभी खबरें हम पहले ही यहाँ प्रकाशित कर चुके हैं। खैर प्रवेश लेने के लिए कई चीजें अतिआवश्यक हैं जिनमें से एक है वो डाक्यूमेंट्स जिनकी जरूरत आपको प्रवेश लेते वक्त होगी। आइये आपको बताते हैं उन डाक्यूमेंट्स के बारे में जिनकी आपको शख्त आवश्यकता होगी प्रवेश लेते वक्त।
ये भी पढ़ें : एयू प्रवेश : जानें कब जारी होगा इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 BA का अगला कटऑफ
सबसे पहले ये समझ लें कि ये वो डाक्यूमेंट्स हैं जो UGAT श्रेणी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए आवश्यक हैं अन्य कोर्सेज को लेकर आगे हम अपडेट देंगे क्यों कि अलग अलग कोर्सेज के लिए ये डाक्यूमेंट्स अलग अलग होते हैं।
कौन कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए BA , BSC , BCOM , BFA और BPA में प्रवेश के लिए -
1. प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड (Admit Card)
2. प्रवेश परीक्षा परिणाम प्रिंट (Scorecard Print)
3. हाइस्कूल अंकपत्र व प्रमाणपत्र मूलप्रति व 1 छायाप्रति (Marksheet & Certificate Of High School 10th Original and 1 Photocopy)
4. इंटरमीडिएट अंकपत्र व प्रमाणपत्र मूलप्रति व 1 छायाप्रति (Marksheet & Certificate Of Intermediate 12th Original and 1 Photocopy)
5. स्थानांतरण प्रमाणपत्र व प्रवासन प्रमाणपत्र मूलप्रति (Transfer Certificate & Migration Certificate Original)
6. केंद्र सरकार द्वारा जारी नवीन जाति प्रमाणपत्र OBC/SC/ST के लिए केवल , मूलप्रति व 1 छायाप्रति (Central Govt. Recent Caste Certificate For OBC/SC/ST Original and 1 Photocopy)
7. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग प्रमाणपत्र जो इस श्रेणी से हैं केवल उनके लिए मूलप्रति व 1 छायाप्रति (EWS Certificate Original and 1 Photocopy)
8. नवीन पासपोर्ट साइज फ़ोटोग्राफ एक से अधिक (Recent Passport Size Photograph More Than One)
9. आधार कार्ड मूलप्रति व 1 छायाप्रति (Aadhar Card Original 1 Photocopy)
10. निर्धारित फीस कैश/क्यूआर स्कैन/स्वाइप मशीन द्वारा अर्थात ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा (Prescribed Fee through Cash/Swipe Machine/QR Scan)
ये भी पढ़ें : छात्रों ने किया आह्वान लैपटॉप योजना को लेकर 22 नवंबर सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ करेंगे आवाज़ बुलंद
तो उपर्युक्त 10 बिंदुओं को अच्छे से समझें और जो भी बातें बताई गई हैं उन्हें पूरी करके ही प्रवेश भवन पहुँचें। फीस आप ऑनलाइन भी दे सकते हैं लेकिन घर बैठे नही आपको काउंटर पर आना होगा। बाकी कोविड-19 सुरक्षा मापदंडों का पालन आवश्यक होगा इसे भी समझ कर आएं।
कटऑफ पोर्टल : लिंक