इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षाओं को लेकर ख़बर आ रही है जो विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से आज यानी 26 नवंबर को UG के वार्षिक परीक्षाओं का टाइमटेबल जारी किया गया है हालाँकि यह सूचना कल के ही तारीख से इनीसिएट हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें : एयू अपडेट : इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से जारी हुई UGAT के EX छात्र-छात्राओं के लिए अधिसूचना
इन इन कोर्सेज का टाइमटेबल जारी -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा आज UG कोर्सेज के अंतर्गत BA, BSC, BCOM द्वितीय व तृतीय वर्ष की टाइमटेबल जारी की गयी है।
दो महीनो तक चलेगा परीक्षा -
बताते चले कि UG द्वितीय व तृतीय वर्ष का यह परीक्षा कार्यक्रम लगभग दो महीनो का है। 22 मार्च 2022 से शुरू होने वाले इस परीक्षा कार्यक्रम का समापन 21 मई 2022 को संपन्न होगा।
ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग एयू : इलाहाबाद विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार ने दिया बयान, लैपटॉप योजना को लेकर आयी है ये बड़ी खबर
क्या होगा परीक्षा का मोड -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले ही 28 अक्टूबर को एक अपातकाल बैठक मे यह निर्णय लिया था कि आगामी सभी परीक्षाएँ ऑफलाइन मोड में होंगी। लेकिन UG परीक्षाओं के नोटिफिकेशन व आज के टाइमटेबल मे कही भी मोड का जिक्र नही किया गया है। नोटिफिकेशन मे यह जरूर कहा गया था कि समय के साथ इस बारे मे सूचना दी जाएगी।
नीचे हम टाइमटेबल का पीडीएफ दे रहे हैं आप उसे डाउनलोड कर पूरा टाइमटेबल देख पाएंगे...
पीडीएफ डाउनलोड : लिंक