ALLAHABAD UNIVERSITY ENTRANCE EXAM RESULT 2021 : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के रिजल्ट जारी होने शुरू हो गए हैं। पहले दिन BSC MATHS व BSC BIO और दूसरे दिन BCOM व BSC HOME SCIENCE के परिणामों के बाद UGAT कोर्सेज के अंतिम कोर्स BA व उसके अंतर्गत आने वाले BFA व BPA कोर्सेज की छँटनी व मैनुअल चेकिंग की प्रकिया सकुशल सम्पन्न कर ली गयी है।
ये भी पढ़ें : लैपटॉप योजना को लेकर परेशान विद्यार्थी, जानिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय में क्या है लैपटॉप योजना को लेकर सूचना
BA, BPA और BFA का आएगा रिजल्ट
प्रवेश निदेशक जी ने बताया कि आज UGAT कोर्सेज के अंतर्गत BA, BFA व BPA कोर्सेज के रिजल्ट को छँटनी के बाद सकुशल मैनुअल चेकिंग किया गया और उसके बाद अपलोड के प्रकिया में लगाया गया है जो कि आज देर रात तक जारी हो जाएगा।
BFA और BPA की एक प्रकिया और
BFA और BPA के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को पता होगा कि इस परिणाम के बाद उनका एक प्रैक्टिकल भी होता है जिसके लिए उन्हें प्रवेश समिति द्वारा सूचना जारी कर बुलाया जाएगा और फिर लिखित और प्रैक्टिकल का नंबर जोडकर उनका पूरा रिजल्ट तैयार होगा।
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना को लेकर खोजबीन जारी, डीपीआरओ ने दी योजना को लेकर अहम जानकारी
टाइमिंग के लिए परेशान न होइए कि रिजल्ट कब आएगा, आराम से रहिए, हमारे टेलीग्राम व वेबसाइट से अपडेटेड रहिए आपको हर अपडेट मिल जाएगी। क्यों कि सबसे तेज़ और सटीक खबरें केवल इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली पर...