गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर होगी संपत्ति जब्त -
वही एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि UPTET 2021 का पेपर लीक करने वाले गिरोह हो गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जा चुके है। दोषियों को चिन्हित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही हैं। दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के मुकदमा दर्ज कर उनकी भी संपति जब्त की जाएगी। हमारे नौजवान नौजवान बहनों भाईयो के भविष्य के साथ खिलवाड करने वालो को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। आप सबको हुई असुविधा के लिए जिम्मेदार लोगो को सजा जरूर मिलेगी।
ये भी पढ़ें : खुशखबरी : लैपटॉप योजना के लिए समाज सशक्तिकरण विभाग से इलाहाबाद विश्वविद्यालय को मिला लेटर, जानिए लेटर में क्या है ख़ास
छात्र-छात्राओं को मिलेगी विशेष सेवा -
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि परीक्षा कि आपकी सरकार शुचितापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा संपन्न कराने के लिए कृतसंकल्पित है। UPTET के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खडी है। एक माह के भीतर पारदर्शी तरीके से पुन: परीक्षा आयोजित होगी। किसी भी अभ्यर्थियों से कोई अतिरिक्त शुल्क नही लिया जाएगा। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने जाने हेतु उत्तर प्रदेश राज्य सडक परिवहन निगम की बसों की निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।