स्कॉलरशिप को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं में चिंता का माहौल, जानिए स्कॉलरशिप को लेकर हर चिंता का समाधान


SCHOLARSHIP UPDATE : इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाएं सम्पन्न हो चुकी हैं और प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम भी आने शुरू हो चुके हैं जिनकी अप्डेट्स हम आपको लगातार दे रहे हैं। इन परिणामों के संपन्न होने के साथ ही प्रवेश भी शुरू हो जाएगा और प्रवेश के साथ साथ शुरू होगा स्कॉलरशिप जैसी योजनाओं के लिए विद्यार्थियों का आवेदन लेकिन विद्यार्थियों में स्कॉलरशिप को लेकर तमाम तरह की शंकाएं और उहापोह की स्थिति है।

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट योजना को लेकर आई बड़ी ख़बर, जानिए कब से है वितरण की तैयारी समझिए सबकुछ विस्तार से

नवप्रवेशी विद्यर्थियों में स्कॉलरशिप को लेकर जो चिंताएं , शंकाएं और उहापोह है उनमें सबसे पहले यह है कि उनका प्रवेश सम्पन्न होने में देरी होगी और क्या वे स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर पाएंगे? किन किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी? आवेदन कैसे करना है? ये प्रश्न लगभग हर नवप्रवेशी की मन में चल रहे हैं। खैर आइये आपके इन सवालों के जवाब आपको देते हैं।

प्रवेश संपन्न होने में देरी, तो क्या कर पांएगे आवेदन?

नवप्रवेशी विद्यार्थियों के मन में ये प्रश्न लाजमी है लेकिन हम आपको बता दें कि आपका प्रवेश जब भी होगा आपको स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने का पूरा मौका मिलेगा। स्कॉलरशिप के लिए यदि सरकार रेजिस्ट्रेशन बंद कर देगी ये चिंता है तो उसके लिए भी निश्चिन्त रहें यह यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारी है कि वह आपका आवेदन सरकार को सुपुर्द करे। लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि सरकार आवेदन करने की अंतिम तिथि अवश्य ही बढ़ा देगी।

ये भी पढ़ें : NSP स्कॉलरशिप से हर विद्यार्थी को मिलेंगे प्रतिवर्ष 10000 रुपये, जानिए क्या है आवेदन प्रक्रिया

किन किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी?

  • Last Qualifying Exam Mark Sheet (आपने अंतिम एग्जाम जो पास किया है)
  • Cast Certificate (जाति प्रमाणपत्र)
  • Income Certificate (आय प्रमाण पत्र)
  • Bank Passbook (बैंक पासबुक)
  • Fee Receipt Number (फीस रशीद संख्या)
  • Annual Non Refundable Amount (सालाना नॉन रिफंडेबल शुल्क)
  • Enrollment Number (एनरॉलमेंट नंबर)
  • Aadhar Card Number (आधार कार्ड)
  • Latest Passport Size Scan Photo (पासपोर्ट साइज फ़ोटो)
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए कुछ जानकारियाँ आपको विश्वविद्यालय से ही मिलेंगी जैसे फीस रशीद संख्या, एनरॉलमेंट नंबर और नॉन रिफंडेबल शुल्क। एक बात का ध्यान रखें कि आपका जो आधार कार्ड है उससे मोबाइल नंबर लिंक हो यह बहुत आवश्यक है।


आवेदन कैसे करना है?

आवेदन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली की वेबसाइट (scholarship.up.gov.in) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन और लॉगिन कर आवेदन करना होगा। स्कॉलरशिप आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक हम नीचे दे रहे हैं।

हमारा सुझाव आपको -

अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स बनवा लें क्यों कि यह काम केवल आपको ही करना है। आय प्रमाणपत्र , जाति प्रमाणपत्र जैसे डाक्यूमेंट्स बनवाने में समय भी लगेगा इसलिए प्रवेश पूर्ण होने से पहले ही ये डाक्यूमेंट्स बनवा लें। फॉर्म भरते समय जानकारियाँ सही डालें क्यों कि सुधार की गुंजाइश नही होगी।

स्कॉलरशिप वेबसाइट : लिंक

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD