एयू प्रवेश : जानिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश भवन का क्या है आज यानी शनिवार का ताजा हाल

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के परिणामों का सिलसिला जारी है। पिछले दस दिनो से लगातार प्रवेश परीक्षा समिति रिजल्ट के कार्य में लगा है। आज खबर लिखे जाने तक प्रवेश समिति PGAT कोर्सेज के अंतर्गत आने वाले कोर्सेज के मैनुअल पर काम कर रही है। आज रिजल्ट आएगा कि नही अभी तक यह स्पष्ट कह पाना मुश्किल है हालाँकि अगर आज रिजल्ट आता भी है तो PGAT-2 के कुछ कोर्सेस के ही आएँगे।

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा : नहीं निकल रहा रिजल्ट तो ऐसे पाएं इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का स्कोरकार्ड

PGAT के अंतर्गत आते है सबसे ज्यादा कोर्स

PGAT के अंतर्गत दो सेक्शन आते है PGAT-1 और PGAT-2.. अभी तक PGAT-2 के अंतर्गत आने वाले 23 कोर्सेज में से 16 कोर्सेज का रिजल्ट जारी हो चुका है जबकि PGAT-1 के अंतर्गत आने वाले सभी 32 कोर्सेज के रिजल्ट अभी बाकि ही है।

PGAT-1 व LLB के रिजल्ट अगले सप्ताह 

प्रवेश समिति से एक सदस्य ने बात करते हुए बताया कि PGAT-1 और LLB का रिजल्ट अगले सप्ताह तक जाएगा चूँकि PGAT-1 के अंतर्गत 32 कोर्सेज आते है तो माना जा रहा है कि कम से कम 4-5 दिन इसके रिजल्ट में लगेंगे और उसके बाद ही LLB के भी रिजल्ट लाने की योजना है।

ये भी पढ़ें : एयू प्रवेश : रिचेकिंग की नहीं है कोई प्रकिया, इन माध्यमों से है इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा परिणाम में संशोधन की गुंजाइश

खैर जो भी अपडेट होगी हम आपको सबसे तेजी व सटीकता के साथ अपने टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट पर अपडेट करेंगे।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD