इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के परिणामों का सिलसिला जारी है। पिछले दस दिनो से लगातार प्रवेश परीक्षा समिति रिजल्ट के कार्य में लगा है। आज खबर लिखे जाने तक प्रवेश समिति PGAT कोर्सेज के अंतर्गत आने वाले कोर्सेज के मैनुअल पर काम कर रही है। आज रिजल्ट आएगा कि नही अभी तक यह स्पष्ट कह पाना मुश्किल है हालाँकि अगर आज रिजल्ट आता भी है तो PGAT-2 के कुछ कोर्सेस के ही आएँगे।
PGAT के अंतर्गत आते है सबसे ज्यादा कोर्स
PGAT के अंतर्गत दो सेक्शन आते है PGAT-1 और PGAT-2.. अभी तक PGAT-2 के अंतर्गत आने वाले 23 कोर्सेज में से 16 कोर्सेज का रिजल्ट जारी हो चुका है जबकि PGAT-1 के अंतर्गत आने वाले सभी 32 कोर्सेज के रिजल्ट अभी बाकि ही है।
PGAT-1 व LLB के रिजल्ट अगले सप्ताह
प्रवेश समिति से एक सदस्य ने बात करते हुए बताया कि PGAT-1 और LLB का रिजल्ट अगले सप्ताह तक जाएगा चूँकि PGAT-1 के अंतर्गत 32 कोर्सेज आते है तो माना जा रहा है कि कम से कम 4-5 दिन इसके रिजल्ट में लगेंगे और उसके बाद ही LLB के भी रिजल्ट लाने की योजना है।
खैर जो भी अपडेट होगी हम आपको सबसे तेजी व सटीकता के साथ अपने टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट पर अपडेट करेंगे।