इलाहाबाद विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से एक अधिसूचना दिनांक 24 नवंबर 2021 को जारी हुई हैं। जिसमें UG के अंतर्गत आने वाले BA, BSC व BCOM के द्वितीय व तृतीय वर्ष के EX स्टूडेंट्स के बारे मे सूचना दिया गया है।
ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग एग्जाम : इलाहाबाद विश्वविद्यालय UG परीक्षाओं का टाइमटेबल जारी , जानिए क्या होगा परीक्षा का मोड
17 दिसंबर तक जमा करे फीस -
परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी नोटिफिकेशन में यह कहा गया है कि BA/BSC/BCOM भाग 2 और भाग 3 सत्र 2021-22 के पूर्व अनुत्तीर्ण/ अनुपस्थित भूतपूर्व अर्ह सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे निर्धारित प्रकिया के तहत अपनी फीस दिनांक 26 नवंबर 2021 से 17 दिनांक 2021 तक संबंधित इकाई में अपनी फीस जमा करे।
ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग एयू : इलाहाबाद विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार ने दिया बयान, लैपटॉप योजना को लेकर आयी है ये बड़ी खबर
क्या होते है EX-STUDENTS -
जो भी छात्र-छात्राएँ फेल हो गए होते हैं किसी कारणवश वह परीक्षा में अनुपस्थित रहते हैं व उनका इयर बैक लगा होता है ऐसे छात्र-छात्राओं को EX-STUDENTS के श्रेणी में रखा जाता है। उनकी प्रकिया REGULAR छात्र-छात्राओं से भिन्न होती है।