इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश भवन पर आज प्रवेश परीक्षा समिति काफी मशक्कत करती हुई दिख रही है। चूँकि आज BA काउंसिलिंग की पहली दिन है और छात्र-छात्राओं की अपेक्षा से ज्यादे भीड़ भी है। हालांकि परिस्थितयों को देखते हुए प्रवेश निदेशक प्रोफेसर आई.आर सिद्दीकी ने काउंसिलिंग के समय को बढा दिया है और कहा है कि जब तक काउंसिलिंग नही होती है तब तक प्रवेश समिति प्रवेश भवन पर कार्य करेगी।
BCOM व अन्य काउंटर पर BA की काउंसिलिंग शुरू -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा निदेशक ने BCOM व अन्य सभी काउंटर पर भी 5 बजे के बाद BA की काउंसिलिंग शुरू करा दी है जिससे कि BA की काउंसिलिंग में तेजी आएगी। अभिभावकों व छात्र-छात्राओं से भी निदेशक महोदय ने अपील किया है कि कोई भी व्यक्ति परेशान न हो प्रवेश समिति हर संभव सहयोग व मदद के लिए आपके साथ खडी है।
ये भी पढ़ें : खुशखबरी : लैपटॉप योजना के लिए समाज सशक्तिकरण विभाग से इलाहाबाद विश्वविद्यालय को मिला लेटर, जानिए लेटर में क्या है ख़ास
आज नही जारी हो सकेगा रिजल्ट -
दूसरे तरफ आज PGAT-1 की मैनुअल चेकिंग की प्रकिया शुरू हो चुकी थी। रिजल्ट के बारे मे पूछे जाने पर निदेशक महोदय ने कहा कि कुछ कोर्सेज के परिणाम तैयार भी है लेकिन अभी प्रवेश समिति पूरी तरह से अभी चल रही BA की काउंसिलिंग पर ध्यान दे रही है। आज पहले इसे संपन्न कराया जाए उसके बाद ही कुछ होगा। रिजल्ट आज नही जारी किया जा सकेगा।