इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा व इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के चहेते कोर्स BA की काउंसिलिंग शुरू हो गयी है। 28 नवंबर को पहले दिन के काउंसिलिंग के बाद आज दूसरा दिन संपन्न हुआ। दोनों दिन रिकॉर्ड तोड़ एडमिशन दर्ज हुए है और छात्र-छात्राओं की उत्सुकता देखने योग्य है। आइए देखते है दोनो दिन की अपडेट...
पहले दिन 494 छात्र-छात्राओं ने लिया दाखिला -
बताते चले कि मेन कैंपस इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पहले दिन की काउंसिलिंग के लिए UNRESERVED 210 व उससे ऊपर व ST कैटेगरी के सभी छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था। जिसमे पहले दिन UNRESERVED में 350 छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया वही ST कैटेगरी में 144 छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया। इस तरह से पहले दिन टोटल 494 छात्र-छात्राओं ने अपना नामांकन सुनिश्चित किया। पहले दिन का एडमिशन प्रतिशत लगभग 90 रहा।
ये भी पढ़ें : खुशखबरी : लैपटॉप योजना के लिए समाज सशक्तिकरण विभाग से इलाहाबाद विश्वविद्यालय को मिला लेटर, जानिए लेटर में क्या है ख़ास
दूसरे दिन 413 छात्र-छात्राओं ने लिया दाखिला -
बताते चले कि मेन कैंपस इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दूसरे दिन की काउंसिलिंग के लिए UNRESERVED 200 व उससे ऊपर व ST कैटेगरी के सभी छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था। जिसमे दूसरे दिन UNRESERVED में 386 छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया वही ST कैटेगरी में 27 छात्र-छात्राओ ने दाखिला लिया। इस तरह से दूसरे दिन टोटल 413 छात्र-छात्राओं ने अपना नामांकन सुनिश्चित किया। दूसरे दिन का एडमिशन प्रतिशत लगभग 80 रहा।
पहले फेज की आखिरी काउंसिलिंग कल -
30 नवंबर को मेन कैंपस BA के पहले दौर की तीसरी व आखिरी काउंसिलिंग है। जिसमे UNRESERVED 194 व उससे ऊपर व ST कैटेगरी के सभी छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है। अब कल देखना दिलचस्प होगा कि छात्र-छात्राओं का क्या रूझान रहता है।
BA काउंसिलिंग पर कल एयू फैमिली की विशेष रिपोर्ट -
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली के टीम फाउंडर अंकित द्विवेदी छात्र-छात्राओं के माँग पर BA कोर्सेज के पूरे खाका व डाटा के साथ कल आपके लिए एक वीडियो Allahabad University Family यू ट्यूब चैनल पर आने की तैयारी में है अगर वीडियो नही ला पाते है तो वेबसाइट पर खबर के माध्यम से आपको साझा किया जाएगा जिसके बाद आपके मन के तमाम सवाल स्वत: खत्म हो जाएँगे।