छात्रों ने किया आह्वान लैपटॉप योजना को लेकर 22 नवंबर सुबह 11 बजे उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ करेंगे आवाज़ बुलंद

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों को निःशुल्क लैपटॉप , स्मार्टफोन और टैबलेट देने की योजना को लेकर तमाम चर्चाएं हैं और सरकार भी इस योजना को लेकर काफी सक्रिय है। लेकिन इस योजना को लेकर कुछ ऐसी बातें भी सामने आ रही हैं जो इलाहाबाद विश्वविद्यालय सहित अन्य तमाम केंद्रीय विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों लिए अत्यंत दुखद हैं।

आपको बता दें कि बीते 15 नवंबर को हमनें हमारी इसी वेबसाइट पर एक खबर प्रकाशित किया था जिसमें हमनें इस योजना को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एक आलाधिकारी से बात करने का जिक्र किया था और आलाधिकारी द्वारा यह बताया गया था कि "यह योजना राज्य सरकार के अंतर्गत चलाई जा रही है और इसका लाभ केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को नही मिलेगा" इस ख़बर को जानकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय सहित अन्य तमाम केंद्रीय विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों में काफी रोष नज़र आया।

ये भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : उत्तरप्रदेश फ्री लैपटॉप योजना को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय आलाधिकारी ने दिया स्पष्ट बयान

यह ख़बर जान भारी संख्या में विद्यार्थियों ने इस बात का विरोध भी किया कि आखिर केंद्रीय विश्वविद्यालय में अध्ययन भर करने से उनके हक से ये योजना कैसे छीनी जा सकती है। ये विरोध उतने कारगर नहीं हुए और न ही उन विरोधों का कोई असर हुआ क्यों कि इन विरोधों में न तो एकता नज़र आई और न ही कोई सही योजना।

विद्यार्थियों का हक़ छीना नही जाना चाहिए और उनके साथ कोई भेदभाव नही होना चाहिए इसलिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली यानी हमनें विद्यार्थियों की इस समस्या को लेकर उनकी आवाज बुलंद करने की योजना बनाई है जिसमें हमें भारी संख्या में विद्यार्थियों का सहयोग और समर्थन चाहिए। 

हम ट्विटर पर छात्र हितों को लेकर एक अभियान शुरू कर रहे हैं जो एकदम डिजिटल होगा , हमनें यह सुनिश्चित किया है कि विद्यार्थियों का यह अभियान आगामी 22 नवंबर को सुबह के 11 बजे शुरू होगा जिसमें हमें विद्यार्थियों का समर्थन चाहिए होगा। आपकी संख्या जितनी अधिक होगी सरकार तक आवाज़ उतनी तेज़ी से पहुँचेगी। इसलिए आइये और इस अभियान का हिस्सा बनिये क्यों कि हम आपके हित के लिए ही संघर्षरत हैं।

इस महा अभियान से कैसे जुड़ें -

1.आपके पास एक Twitter (ट्विटर) एकाउंट होना चाहिए क्यों कि आपको निर्धारित समय पर ट्वीट करना है।

2. हम आपको कुछ ट्विटर हैंडल देंगे जिन्हें आप अपनी बात लिखने के साथ ही पोस्ट में मेंशन करेंगे।

3. हम कुछ हैशटैग्स आपको देंगे जो आपकी लिखी हुई बात या पोस्ट में होने चाहिए

4. आपको एक ट्वीट करना होगा या सामान्य भाषा में कहें तो पोस्ट लिखनी होगी जिसमें आपकी बात और सभी हैशटैग्स और हैंडल्स होंगे।

आपसे हमारा अनुरोध -

जितनी हमारी संख्या ज्यादा होगी हमारी बात उतनी ही तेज़ी और गंभीरता से पहुँचेगी , इसलिए स्वयं आपको ट्वीट करना ही है साथ में आपके जितने भी साथी , मित्र हैं सबसे आपको ट्वीट करवाना है। आइये और अपने हित की लड़ाई में भागीदारी करिये।

ट्विटर हैंडल्स जिनको मेंशन करना है -

@aldunifamily @UPGovt @CMOfficeUP @myogiadityanath @shalabhmani @dwivedeeankit

हैशटैग्स जिनका इस्तेमाल करना है -

#TabletsForAllStudents #TabletsForAllUniversities

नोट : यह पूरा ट्विटर अभियान हमारे टेलीग्राम चैनल से संचालित होगा इसलिए हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़ जाएं। एक और बात कि फ़र्ज़ी खबरों को खूब वायरल किया है आपलोगों ने इस ख़बर को जो आपके हित की है इसे भी वायरल करिये जितने ग्रुप , जितने लोगों तक पहुँचा सकते हैं पहुँचाइए क्यों कि ज्यादा लोग होंगे तो हमारा अभियान और भी सशक्त होगा।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD