इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस सहित संघटक काॅलेजों में भी काउंसिलिंग की अधिसूचना व काउंसिलिंग प्रकिया होनी शुरू हो गयी है। इसी क्रम में BALLB कोर्स के बाद अब BED कोर्स प्रवेश के लिए SS KHANNA गर्ल्स काॅलेज ने सूचना जारी किया है।
BED के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सीट्स -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में टोटल 188 सीट्स BED कोर्सेज के लिए है। जिसमे KP ट्रेनिंग काॅलेज में 63 (छात्र-छात्राएँ दोनो के लिए), वही SS KHANNA में सिर्फ छात्राओ के लिए 125 सीट्स है। ज्ञात हो कि SS KHANNA में BED सेल्फ फाइनेंस कोर्स है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस में BED कोर्स के लिए एक भी सीट नही है।
BED के लिए एस.एस खन्ना में क्या है प्रकिया -
BED में दाखिले के लिए इच्छुक छात्राओ के लिए एक आवेदन जारी किया है जिसमे कहा गया है कि जो भी छात्राएँ BED कोर्स मे दाखिला लेना चाहती है और वह BED इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 की हिस्सा रही है वह काॅलेज परिसर से आवेदन फार्म लेकर आवेदन करे, आवेदन किए हुए छात्राओं के बीच ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी फिर काउंसिलिंग की प्रकिया शुरू होगी।
ये भी पढ़ें : खुशखबरी : लैपटॉप योजना के लिए समाज सशक्तिकरण विभाग से इलाहाबाद विश्वविद्यालय को मिला लेटर, जानिए लेटर में क्या है ख़ास
क्या है समय, तारीख व आवेदन की फीस -
एस.एस खन्ना गर्ल्स डिग्री काॅलेज में BED कोर्स के आवेदन के लिए फार्म सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे के बीच काॅलेज के खुले दिन में प्राप्त किया जा सकेगा। प्राप्त सूचना के अनुसार आवेदन फार्म का शुल्क 600 रूपया है व फार्म लेने व जमा करने करने की अंतिम तारीख 8 दिसंबर 2021 है। दिनांक 27 नवंबर से आवेदन फार्म काॅलेज काउंटर से लिया जा सकता है इसके लिए आपके पास इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा BED की रिजल्ट होना चाहिए। ज्ञात हो कि BED का रिजल्ट 25 नवंबर 2021 को ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने जारी कर दिया था।