UP FREE LAPTOP SMARTPHONE TABLET YOJANA 2021 : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों को मुफ्त लैपटॉप , स्मार्टफोन और टैबलेट देने की बात जबसे कही है तबसे उत्तर प्रदेश का हर विद्यार्थी इस आस में है कि उसे इस योजना का लाभ मिलेगा लेकिन इसके साथ ही तमाम प्रश्न उसके दिमाग में चलने शुरू हो गए हैं और उन प्रश्नों में सबसे ज्यादा चर्चित प्रश्न ये है कि - इस योजना का लाभ लेने के लिए करना क्या होगा? विद्यार्थियों के मन में चल रहे इन प्रश्नों का लाभ उठा रही हैं कुछ फर्जी वेबसाइट्स और कुछ अन्य पोर्टल्स जो तमाम फर्जी जानकारियाँ देकर विद्यार्थियों को गुमराह कर रहे हैं।
विद्यार्थी इन वेबसाइट्स और पोर्टल्स पर जाते हैं और उन्हें तमाम जानकारियाँ दी जाती हैं जो असल में केवल बरगलाने का कार्य करती हैं। हमनें आपको पहले ही बता रखा है कि सरकार द्वारा आपसे कोई डाटा नही माँगा जा रहा है, न ही कोई फॉर्म उपलब्ध है असल में और न ही कोई वेबसाइट है जहाँ रेजिस्ट्रेशन हो रहा है। लेकिन तमाम पोर्टल्स आपसे इस तरह का दावा कर रहे हैं जो एकदम फर्जी है।
कैसे हो रही धोखाधड़ी -
तमाम वेबसाइट्स और पोर्टल्स आपसे आपका डाटा माँगते हैं और आपसे कहते हैं फला लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। असल में ये रेजिस्ट्रेशन लिंक उन्ही की वेबसाइट का होता है जहाँ आपका डाटा वो आपसे ले रहे हैं और आप समझ भी नही पा रहे हैं। आपका डाटा जैसे नाम , मोबाइल नंबर , आधार कार्ड इत्यादि कीमती है और इसे कही बजी देना आपके लिए खतरनाक शाबित हो सकता है। ये पोर्टल्स आपका डाटा बेंचते हैं और भविष्य में आपको तमाम स्पैम कॉल्स और सन्देश आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना को लेकर खोजबीन जारी, डीपीआरओ ने दी योजना को लेकर अहम जानकारी
हमारी सलाह आपके लिए हितकर होगी -
सभी विद्यार्थियों को हमारी केवल एक ही सलाह है कि अपना कीमती डाटा कहीं भी देने से बचें क्यों कि असल में कोई भी फॉर्म या लिंक सरकार द्वारा शुरू नही किया गया है। भ्रामक पोस्ट और वीडियोज़ इत्यादि से बचें। यदि ऐसी कोई सूचना आएगी तो हम आपके लिए सही सटीक और पुख्ता जानकारी लेकर आएंगे। हमारे टेलीग्राम चैनल जिसका लिंक नीचे मिल जाएगा उससे जुड़े रहें साथ ही हमारी इस वेबसाइट को निरंतर चेक करते रहें।