UP FREE SMARTPHONE & TABLET YOJANA 2021 : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कुछ महीनों पहले की गई फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण की घोषणा के बाद से ही प्रदेश के लाखों छात्र/छात्राएं उम्मीदें लगाए हैं कि उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुफ्त स्मार्टफोन या टैबलेट दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस घोषणा के बाद ज्यादा कुछ स्पष्ट जानकारियाँ नही दी गयी हैं लेकिन हाल ही में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय से कुछ ट्वीट हुए जिनके बाद स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण का रास्ता थोड़ा साफ होता दिख रहा है। आइये हम आपको बताते हैं कि इस योजना को लेकर क्या है ताज़ा अपडेट...
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना को लेकर खोजबीन जारी, डीपीआरओ ने दी योजना को लेकर अहम जानकारी
फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट योजना को लेकर दो दिन पहले हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट में कहा गया है कि सरकार की मंशा और लक्ष्य है कि नवम्बर महीने के अंत तक लाभार्थियों की सूची बना ली जाए और दिसंबर के पहले सप्ताह से लाभार्थियों को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित करने का कार्य प्रारंभ हो जाए। आपको बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा एक ट्वीट किया गया था जिसमें अधिकारियों को आदेशित किया गया था कि वे लाभार्थियों की सूची तैयार करें।
इस योजना को लेकर कई तरह की खबरें वायरल हो रही हैं जिनमें ज्यादातर भ्रामक जानकारियाँ बताई जा रही हैं। कई पोर्टल्स तो ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन का लिंक तक दे रहे हैं जो बिल्कुल फ़र्ज़ी है साथ ही कुछ पोर्टल्स आपकी निजी जानकारियाँ माँग रहे हैं और आपका डेटा चुराने का कार्य कर रहे हैं। खैर इनसे कैसे बचना है ये आपको बखूबी मालूम है।
ये भी पढ़ें : NSP स्कॉलरशिप से हर विद्यार्थी को मिलेंगे प्रतिवर्ष 10000 रुपये, जानिए क्या है आवेदन प्रक्रिया
योजना का लाभ पाने के लिए क्या करना होगा -
इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे आवश्यक बिंदु ये कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह बताने के बावजूद कि 'अधिकारी स्वयं ही लाभार्थियों की सूची तैयार करेंगे और इसमें सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज सहयोग करेंगे' तमाम अभ्यर्थी स्मार्टफोन और टैबलेट योजना का फॉर्म ढूंढ रहे हैं साथ ही ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन का लिंक भी। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऐसा न कोई फॉर्म सरकार द्वारा जारी किया गया है न ही कोई लिंक सरकार ने सक्रिय किया है। जो भी लाभार्थी होंगे उनकी सूची विश्वविद्यालय और कॉलेज स्वयं तैयार करेंगे।
किसे मिल सकता है योजना का लाभ -
योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को उत्तर प्रदेश का निवासी साथ ही उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत होना आवश्यक है। लाभार्थियों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनकी वार्षिक आय ₹36000 से अधिक न हो, यह आवश्यक नही है लेकिन संवृद्ध वर्ग के लिए यह योजना नही है। विद्यार्थी जो 10वीं , 12वीं उत्तीर्ण है उन्हें और अन्य कोर्सेज जैसे ITI , मेडिकल के विद्यार्थी , इंजीनियरिंग कर रहे विद्यार्थी भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना में किसे स्मार्टफोन और किसे टैबलेट मिलेगा यह सुनिश्चित सरकार करेगी।
ये भी पढ़ें : लैपटॉप योजना को लेकर परेशान विद्यार्थी, जानिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय में क्या है लैपटॉप योजना को लेकर सूचना
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए क्या है खबर -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए इस योजना को लेकर कुछ भी अभी तक स्प्ष्ट नही है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अधिकारियों से हमारी टीम की हुई बातचीत में यह बात सामने आई कि अभी तक इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इस योजना को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नही है। हमनें इस योजना को लेकर कई अधिकारियों से भी बातचीत की और लगभग हर जगह यही उत्तर मिला।
ध्यान रखिये ये बात -
कुछ जगहों पर कॉलेज (इविवि से अलग) फॉर्म भी वितरित कर रहे हैं लेकिन सत्यता यही है कि सरकार द्वारा कोई फॉर्म नही जारी किया गया है, संभव है कि वे अपनी सुविधा के लिये आपसे फॉर्म भरवा रहे हों। अगर इस योजना को लेकर कोई भी आधिकारिक अपडेट आती है या कोई खबर आती है तो आपको हम जरूर बताएंगे और इसके लिए आपको केवल जुड़े रहना है हमारे टेलीग्राम चैनल से जिसका लिंक नीचे दिया गया है।