UP Free Tablet Smartphone Yojana : उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट पाने की राह अब आसान दिख रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के कार्यालय द्वारा हाल ही में हुए एक ट्वीट से स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण का मामला लगभग साफ होता नज़र आ रहा है। आइये आपको जानकारी देते हैं इस स्मार्टफोन और टैबलेट योजना के बारे में।
हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय से हुए ट्वीट में कहा गया है कि -"प्रदेश में जिन बच्चों को स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जाने हैं उन लोगों की लिस्ट समयबद्ध तरीके से विभाग तैयार कर लें, जिससे नवंबर के अंत तक स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके" यह ट्वीट मुख्यमंत्री का एक आदेश है और साथ ही इस बात की पुष्टि भी कि सरकार स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण की तैयारी में जुटी है।
ये भी पढ़ें : लैपटॉप योजना को लेकर परेशान विद्यार्थी, जानिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय में क्या है लैपटॉप योजना को लेकर सूचना
आपको बताते चलें कि योगी सरकार स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण को लेकर काफी सक्रिय है और उम्मीद है कि इसी नवम्बर महीने के अंत तक स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण करने की प्रक्रिया शुरू भी हो जाए। ख़ैर लैपटॉप वितरण को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नही है और न ही इस ट्वीट में लैपटॉप का जिक्र है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए क्या है खबर -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी भी स्मार्टफोन , टैबलेट और लैपटॉप को लेकर काफी उत्साहित हैं लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से इलाहाबाद विश्वविद्यालय या विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किसी भी कॉलेज में लैपटॉप , स्मार्टफोन और टैबलेट को लेकर कोई सूचना नही है।
ये भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप को लेकर काम की खबर
- अभ्यर्थी यूपी का मूल निवासी होना चाहिए।
- वार्षिक आय दो लाख से निचे होनी चाहिए।
- डिग्री, स्नातक, और डिप्लोमा के साथ तैयारी भी कर रहे विद्यार्थी होंगे पात्र।
- अगर अभ्यर्थी सकारी स्कूल से पढ़ा हो तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी।