एयू प्रवेश : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा परिणाम के 15वें दिन की अपलोडिंग शुरू, PGAT के इन कोर्सेज के रिजल्ट देर रात तक


इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के रिजल्ट जारी होने का सिलसिला 19 नवंबर से रूका हुआ था। आज 6 दिन बाद PGAT-2 इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति से रिजल्ट आने की सूचना प्राप्त हुई है। आपको बताते चलें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश समिति आज PGAT-2 के अंतर्गत बचे हुए 4 कोर्सेज का रिजल्ट देर रात जारी करेगी बाकि 3 कोर्सेज पर सूचना आगे दी जाएगी।


PGAT-2 के इन कोर्सेज के आज आएंगे रिजल्ट -

1. BEd 

2. MEd

3. MTECH ESS

4. MSc Material Science 

PGAT-2 के इन कोर्सेज पर सूचना बाकी -

1. MBA

2. MBA RD

3. MPED


बताते चलें कि इन तीनों कोर्सेज में GD/PI व अन्य प्रकिया होती है। इसकी आगे जो भी अपडेट आएगी हम आपको साझा करेंगे।
Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD