इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के रिजल्ट जारी होने का सिलसिला 19 नवंबर से रूका हुआ था। आज 6 दिन बाद PGAT-2 इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति से रिजल्ट आने की सूचना प्राप्त हुई है। आपको बताते चलें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश समिति आज PGAT-2 के अंतर्गत बचे हुए 4 कोर्सेज का रिजल्ट देर रात जारी करेगी बाकि 3 कोर्सेज पर सूचना आगे दी जाएगी।
PGAT-2 के इन कोर्सेज के आज आएंगे रिजल्ट -
1. BEd
2. MEd
3. MTECH ESS
4. MSc Material Science
PGAT-2 के इन कोर्सेज पर सूचना बाकी -
1. MBA
2. MBA RD
3. MPED
ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग एयू : इलाहाबाद विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार ने दिया बयान, लैपटॉप योजना को लेकर आयी है ये बड़ी खबर
बताते चलें कि इन तीनों कोर्सेज में GD/PI व अन्य प्रकिया होती है। इसकी आगे जो भी अपडेट आएगी हम आपको साझा करेंगे।