इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 रिजल्ट के क्रम में आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने UGAT के कोर्सेज के बाद सभी कोर्सेज की मैनुअल आज अपने पास उपलब्ध करा लिया है। दो दिनो से बंद पडे मैनुअल प्रकिया को आज पुन: छठे दिन शुरू किया गया और सकुशल सम्पन्न होने के बाद प्रवेश समिति से कुछ कोर्सेज के रिजल्ट निकालने की हरी झंडी मिली है।
ये भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : उत्तरप्रदेश फ्री लैपटॉप योजना को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय आलाधिकारी ने दिया स्पष्ट बयान
IPS के इन कोर्सेज के आएँगे रिजल्ट -
1. B.A. in Media Studies
2. B.Voc in Media Production
3. Bachelor of Computer Applications(BCA)
4. Five Year integrated BCA & MCA (Data Science)
5. Year integrated UG & PG Food Technology Programme
6. B. Voc Food Processing & Technology
7. B.A in Fashion Design & Technology
8. M. Voc in Media Studies
9. Master in Computer Applications(MCA)
10. M.Sc. Food Technology
11. Post Graduate Diploma in Computer Applications(PGDCA)
12. B Voc Degree Programme in Software Development
प्रवेश निदेशक ने बताया कि आज के मैनुअल चेकिंग के बाद IPS के अंतर्गत आने वाले इन कोर्सेज के रिजल्ट को अपलोड के प्रकिया में लगा दिया गया है जो कि देर रात तक जारी हो जाएगा।
नोट : समय को लेकर परेशान मत होइए कि कब आएगा बस Allahabad University Family टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट से अपडेट रहिए हर सूचना आपके पास होगी।