इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के UGAT कोर्स की सबसे बडी कोर्स BA, जिसके अंदर BPA और BFA भी आता है उसके रिजल्ट का इंतजार हजारो छात्र कल से ही कर रहे है। चूँकि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश समिति ने परसो ही कहा था कि 12 व 13 नवंबर को BA का रिजल्ट आएगा लेकिन खबर लिखे जाने तक अभी तक कोई स्पष्ट सूचना नही मिल रही कि आज भी रिजल्ट जारी होगा या नही।
ये भी पढ़ें : लैपटॉप योजना को लेकर परेशान विद्यार्थी, जानिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय में क्या है लैपटॉप योजना को लेकर सूचना
हालाँकि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश भवन की बत्तियां अब भी जल रही है, अधिकारी व कर्मचारी अभी भी हरकत में है। छात्र परेशान थे कि कोई अपडेट नही आ रही। अपडेट यही है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश समिति ही स्पष्ट नही बता पा रही कि आज रिजल्ट आ पाएगा कि नही। जबकि हर रोज यह अपडेट शाम 5 बजे तक आ जाता था।
ये भी पढ़ें : NSP स्कॉलरशिप से हर विद्यार्थी को मिलेंगे प्रतिवर्ष 10000 रुपये, जानिए क्या है आवेदन प्रक्रिया
खैर जो भी अपडेट व खबर आता है हम निरंतर संपर्क मे लगे हुए है, खबर आते ही टेलीग्राम चैनल के माध्यम से हम सूचना आप तक पहुंचाएँगे। यह खबर 7.30 PM तक सूचना के आधार पर है।