एयू प्रवेश : BA मेन कैंपस इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इस कोटे से लेना है प्रवेश तो जल्द करें आवेदन, सूचना जारी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 की काउंसलिंग शुरू हो चुकी है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में BA कोर्स को लेकर काफी चर्चा में रहता है। पहले चरण के बाद दूसरे चरण की काउंसलिंग कल से शुरू हो रही है। इसी बीच BA मेन कैंपस में दाखिला लेने के लिए कई कोटे के तहत भी प्रवेश होता है। उनमें से कुछ कोटे की सूचना जारी हुई है जिनके बारे में हम आपको यहाँ बताने जा रहे हैं।

उर्दू कोटे के अंतर्गत आवेदन शुरू -

इलाहाबाद विश्वविद्यालय BA प्रवेश के लिए उर्दू कोटे के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को अपने दस्तावेज व फार्म उर्दू विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय को जमा करना है जिसके लिए सूचना जारी की जा चुकी है और अंतिम तिथि 7 दिसंबर है।

ये भी पढें : UP SCHOLARSHIP : स्कॉलरशिप आवेदन की क्या बढ़ गई अंतिम तिथि, जानिए आवेदन करने की तिथि को लेकर पूरी खबर

अरबी व परसियन कोटे के छात्र भी करे संपर्क -

प्रवेश निदेशक प्रोफेसर आई.आर सिद्दीकी जी के अनुसार BA प्रवेश के लिए उर्दू, अरबी व परसियन कोटे के छात्र-छात्राएँ अपने संबंधित विभाग से संपर्क कर सकते हैं और अपने फार्म व दस्तावेज जमा करने की प्रकिया संपन्न कर सकते है जिसके बाद इनकी काउंसलिंग संपन्न होगी।

EW/TW की सूचना भी जारी -

इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस BA प्रवेश के लिए EMPLOYEE/TEACHER वार्ड कोटे के अंतर्गत नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राओं को भी सूचना जारी कर दिया गया है व अपने दस्तावेज जमा करने को 10 दिसंबर तक प्रवेश भवन पर कहा गया है।

नोट : स्पोर्ट्स व दिव्यांग कोटे की सूचना नही आयी है। जैसे ही सूचना आएगी हम तेजी से आपको अपने टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के जरिए सूचना देंगे।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD