इलाहाबाद विश्वविद्यालय 17 दिसंबर से सभी कोर्सेज की ऑफलाइन क्लासेज खोलने की सूचना जारी कर चुका था। छात्र-छात्राओं में मन में सवाल थे कि क्या विश्वविद्यालय खुल रहा है नही खुल रहा या कब खुल रहा। इन सबको देखते हुए हमारे टीम ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलानुशासक से बात की है और छात्र-छात्राओं के सवाल को पूछा है।
क्या 17 दिसंबर से पहले होगी समीक्षा -
इस सवाल का जवाब देते हुए कुलानुशासक महोदय ने बताया कि हाँ अगले सप्ताह में इस विषय पर समीक्षा एकबार होगी कि कैंपस खुलेगा या नही। चूँकि कई जगहों पर शासनादेश भी आने लगे है और काॅलेज/कैंपस बंद हो रहे। ऐसे मे समीक्षा जरूर होगी।
ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग : उत्तर प्रदेश फ्री स्मार्टफोन टैबलेट योजना को लेकर आई रोचक जानकारी सामने
17 दिसंबर से छात्र आने की तैयारी कर रहे, वह क्या करें -
इस पर कुलानुशासक महोदय ने कहा कि जल्दबाजी छात्र न करे क्योंकि अगर 17 दिसंबर से विश्वविद्यालय खुलता भी है तो सिर्फ एक ही दिन खुलेगी और फिर विंटर ब्रेक हो जाएगा। ऐसे मे उन्हे सलाह दीजिए कि वह अगले महीने विंटर ब्रेक के बाद की योजना रखे तो अच्छा होगा।
ज्ञात हो कि प्रयागराज में IIIT ने ओमिक्रान को देखते हुए कैंपस बंद कर दिए है जिसके चलते इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन पर अप्रत्यक्ष रूप से भी एक दबाव है क्योंकि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं की संख्या बहुत ज्यादा है। ऐसे में इलाहाबाद विश्वविद्यालय का समीक्षा करना लाजमी है। बहरहाल छात्र-छात्राओं के लिए यह संदेश है कि अगर आप 17 दिसंबर से आने की तैयारी कर रहे तो न आएं। विंटर ब्रेक के बाद आइए। बाकी आपकी स्वेच्छा आपकी मर्जी। जो भी अपडेट होगा हम तेजी से आपको अपने टेलीग्राम व वेबसाइट के माध्यम से देंगे।