इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के नामांकन की सबसे चहेते कोर्स BA में इस बार भी पिछले बार की तरह ताबडतोड नामांकन दर्ज हो रहे है। बताते चले कि अब तक मेन कैंपस इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सर्वाधिक 4200 नामांकन सत्र 2020 में प्रोफ़ेसर ऋषिकांत पांडेय (BA कोर्स कोआर्डिनेटर 2020) ने दर्ज कर रिकार्ड कायम किया था। 2020 से पहले 4000 तक का ऑकडा BA कोर्सेज में पार नही हुआ था।
ये भी पढ़ें : JOB UPDATE : यूपी लेखपाल भर्ती में पड़ सकती है अड़चन, जानिए क्या है कारण
इस बार भी पिछले साल के ही रफ्तार में BA नामांकन की रूझान जारी है और आज चौथे चरण के समापन के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय BA प्रवेश में कोर्स कोआर्डिनेटर प्रोफेसर ए.आर सिद्दीकी के अनुसार लगभग 3500 नामांकन किए जा चुके है। जबकि अभी पाँचवे चरण की काउंसलिंग 28, 29 व 30 दिसंबर को होनी है। साथ ही PH व SPORTS कोटे के टोटल 326 सीट्स के भी नामांकन बाकी है।
ये भी पढ़ें : UP FREE SMARTPHONE TABLET : इविवि सम्बद्ध कॉलेजों के विद्यार्थियों को क्या नही मिलेगा योजना का लाभ
अब देखना दिलचस्प होगा कि 4660 सीट्स में पिछली बार 4200 नामांकन के इस रिकार्ड को क्या इस बार छात्र-छात्राओं का रूझान तोड़ पाता है या नही। खैर हर दिन की अपडेट, हर खबर की अपडेट व आपके हक की हर अपडेट हम आपतक पहुंचाएँगे। जुड़े रहिए हमारे टेलीग्राम चैनल से व अपडेट रहिए हमारे वेबसाइट के खबरों से।