एयू प्रवेश : इलाहाबाद विश्वविद्यालय BED संबंधित दोनों काॅलेजों में कटऑफ संबंधित सूचना जारी, देखिए दोनो कॉलेजों की क्या है खबर


इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2021 शुरू हो गया है। तमाम कोर्सेज के बीच इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अंतर्गत BED कोर्सेज भी आते है जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राएँ आवेदन करते है। हालाँकि इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस में BED कोर्स नही उपलब्ध है लेकिन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संगठक काॅलेज केपी ट्रेनिंग काॅलेज व एस.एस खन्ना गर्ल्स काॅलेज में BED की कोर्सेज उपलब्ध है। केपी काॅलेज में छात्र-छात्राओ दोनो की पढाई होती है तो वही एस.एस खन्ना में सिर्फ छात्राओ की पढाई होती है।

कितनी है सीट कितनी है फीस -

बताते चले कि के.पी ट्रेनिंग काॅलेज में साइंस व आर्ट्स स्ट्रीम के लिए टोटल 62 सीट्स है तो वही एस.एस खन्ना गर्ल्स काॅलेज में साइंस, आर्ट्स व कामर्स स्ट्रीम तीनो के लिए टोटल 125 सीट्स है। फीस की बात की जाए तो के.पी ट्रेनिंग काॅलेज की फीस पहले साल 14082 व दूसरे साल भी 14082 है। जबकि एस.एस खन्ना गर्ल्स काॅलेज में पहले साल 65000 व दूसरे साल के लिए 35000 है।

ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग : उत्तर प्रदेश फ्री स्मार्टफोन टैबलेट योजना को लेकर आई रोचक जानकारी सामने

कटऑफ व काउंसिलिंग को लेकर क्या है सूचना -

केपी ट्रेनिंग काॅलेज की पहली कटऑफ जारी हो चुकी है जिसके अंतर्गत कटऑफ में आने वाले छात्र-छात्राओ को 9-15 दिसंबर तक तय समय व तारीख देकर बुलाया गया है। वही एस.एस खन्ना गर्ल्स काॅलेज में 16 तारीख को मेरिट लिस्ट आने की सूचना है जिसके लिए छात्राएँ 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकती है। 15 दिसंबर के बाद कोई आवेदन स्वीकार्य नही होगा।

BED में नही मिलता स्पोर्ट्स कोटे का लाभ -

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति के अनुसार BED में स्पोर्ट्स कोटे का लाभ नही दिया जाता। बाकि अन्य सभी कोटे व कैटेगरी का निर्धारित सीट केन्द्रीय रिजर्वेशन प्रणाली के तहत लागू होता है।

ये भी पढ़ें : फ्री स्मार्टफोन टैबलेट योजना : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का हो रहा डाटा तैयार, जानिए किसे मिलेगा इस योजना का लाभ

नोट : केपी ट्रेनिंग काॅलेज की क्या कटऑफ है आप हमारे इसी वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध कटऑफ पोर्टल पर देख सकते है या काॅलेज वेबसाइट www.kptc.ac.in पर देख सकते है। एस.एस खन्ना के इच्छुक छात्राएँ 15 दिसंबर तक आवेदन की प्रकिया जरूर पूरा कर दे।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD