एयू प्रवेश : मेन कैंपस इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अब तक इन-इन कोर्सेज के नहीं आए कटऑफ व काउंसिलिंग नोटिस, देखिए कोर्सेज की सूची

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षाओं के बाद काउंसलिंग की भी प्रकिया इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस सहित संघटक काॅलेजों में शुरू हो गए। UG/PG/LAW/IPS के लगभग सभी कोर्सेज के कटऑफ व काउंसिलिंग की प्रकिया जारी है लेकिन कुछ कोर्सेज की कटऑफ व काउंसिलिंग की कोई नोटिस अब तक नही आयी है जिससे छात्र-छात्राओं के मन मे उहापोह की स्थिति बनी हुई है। आइए मेन कैंपस के इन विषयो पर प्रकाश डालते है।

UGAT के अंतर्गत 2 कोर्सेज की सूचना नदारद -

बताते चलें मेन कैंपस UGAT कोर्सेज के अंतर्गत BFA व BPA कोर्सेज की कटऑफ व काउंसिलिंग नोटिस अब तक नही आयी है। दोनो विषयों में प्रैक्टिकल होता है। BFA का प्रैक्टिकल कराया जा चुका है और प्रवेश समिति के अनुसार पिछले ही सप्ताह स्कोरकार्ड अपडेट भी किया गया है BFA का, इस खबर को हम स्पष्ट आज करेंगे। वही BPA के प्रैक्टिकल न कराने का निर्णय लिया गया है। लेकिन दोनो में किसी भी कोर्सेज के लिए कटऑफ व काउंसिलिंग नोटिस अब तक जारी नही हुई है।

ये भी पढ़ें : यूपी फ्री स्मार्टफोन टैबलेट योजना के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कब से होगा वितरण, जानिए ताज़ा अपडेट

PGAT के अंतर्गत 10 कोर्सेज की सूचना नही -

इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस PGAT के अंतर्गत अब तक 10 कोर्सेज की सूचना नही आयी है। MUSIC VOCAL, MUSIC SITAR, MUSIC TABLA, MPA MUSIC, MPA SITAR, MPA TABLA, MPED, MASS COM, BIOTECHNOLOGY, MBA & MBA RD. इन विषयो में MPED PFT की सूचना आयी थी वही MBA MONIRBA की GD/PI की सूचना आयी थी MBA RD GB PANT की सूचना हमे प्राप्त नही हो पायी है।

हमारे अनुसार मेन कैंपस इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इन इन कोर्सेज की सूचना नही है। आपके पास मेन कैंपस मे इन कोर्सेज के अलावा कोई और विषय हो जिसकी सूचना न आई हो तो जरूर बताइए। बाकि हमारे कटऑफ पोर्टल पर इन विषयो को छोड़कर सभी की सूचना अपडेट है।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD