बिग ब्रेकिंग : इलाहाबाद विश्वविद्यालय LLB, BALLB व B.Ed कोर्सेज के प्रवेशार्थियों के लिए निराश करने वाली खबर, 5% सीट पर झटका, पढ़ें पूरी खबर


इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2021 की प्रकिया जारी है। इन्हीं सब के बीच छात्र-छात्राओं के मन में उहापोह रहता है कि कितना सीट बाकी है कितने पर नामांकन हुआ है। हमारी टीम आज सभी कोर्सेज के डाटा को तैयार कर रही थी। हमारे टीम को कुछ सीटों पर अस्पष्टता दिखी तो हमारी टीम इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश समिति से बात किया। ऐसे में एक ऐसी सूचना हमारे सामने आयी जो कि LLB, BALLB व B.Ed के छात्र-छात्राओं के लिए थोड़ा निराश करने वाली है। आइए जानते है क्या है वह सूचना

LLB, BALLB व B.Ed में नही लागू होगा सुपर न्यूमरी कोटा - 

बताते चलें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति अपने विश्वविद्यालय के शिक्षक/कर्मचारी के बच्चे/बच्चियों के लिए प्रवेश में सीट आरक्षित करती है जिसके अंतर्गत कम से कम 5% प्रतिशत इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति हर कोर्सेज में रखती है। जो कि आमतौर पर तय सीट के बाहर होता है। लेकिन LLB, BALLB व B.Ed में सुपरन्यूमरी कोटा अलग से लगाने की इजाजत नही है।


BCI व NCTE द्वारा प्रतिबंध -

ज्ञात हो कि LLB व BALLB कोर्सेज में BCI यानी Bar Council Of India द्वारा सीट तय होता है तथा B.Ed में सीट निर्धारण NCTE के द्वारा किया जाता है। दोनो के द्वारा स्पष्ट निर्देश है कि अगर तय सीट्स से ज्यादा इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन नामांकन करता है कोर्सेज में तो वह अवैध होगा व मान्य नही होगा।

तय सीट्स में कटेंगे 5% EW/TW सीट्स -

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति के द्वारा यह तय किया गया है कि इन तीनो कोर्सेज में तय सीट्स के अंदर ही अधिकतम 5% सीट्स को EW/TW कोटे के अंतर्गत सुरक्षित किया जाएगा। इस कोटे के सीट कटने से मेरिट के छात्र-छात्राओं का सीट कम यानी की UNRESERVED (GENERAL) कैटेगरी के सीट्स कम हो जाएगी।


ध्यान देने योग्य बात -

सिर्फ इन्ही तीन कोर्सेज में सीट्स तय सीट्स के अंदर आरक्षित होते है बाकि अन्य के लिए EW/TW सीट्स को सुपरन्यूमरी कोटे के अंतर्गत होता है। इन तीनो कोर्सेज के कैटेगरी कंपोजीशन को हम कोर्सेज व काॅलेज वाइज जल्द ही आपके बीच साझा करेंगे। आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े रहिए और वेबसाइट की खबरों से अपडेट रहिए। टेलीग्राम चैनल का लिंक नीचे दिया गया है।
Previous Post Next Post


फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD