इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक काॅलेज JT यानी जगत तारण गर्ल्स काॅलेज ने परास्नातक नामांकन के लिए सूचना जारी कर दिया है और प्रवेश के लिए इच्छुक छात्राओं को काॅलेज के कार्यालय में सभी कार्य दिवसो पर संपर्क करना होगा। दिनांक 13 दिसंबर से आवेदन शुरू हो चुका है।
कौन-कौन से विषय है उपलब्ध और कितनी सीटें -
Economics :- 50
Geography :- 50
Hindi :- 50
Sanskrit :- 63
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन और टैबलेट योजना को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त लेकिन पात्रता को लेकर विद्यार्थियों में चिंता
क्या है आवेदन की प्रकिया -
छात्राओ को काॅलेज की वेबसाइट https://jtgdc.ac.in से आवेदन फार्म डाउनलोड कर अपने सभी डाक्यूमेंट के साथ काॅलेज के कार्यदिवसों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक संपर्क करना है।
कितनी है संबंधित कोर्सेज की फीस -
सामान्य कोर्स PG :- 8000 दो सेमेस्टर
प्रैक्टिकल कोर्स PG :- 11000 दो सेमेस्टर
बाकि अन्य कोई जानकारी आप जगत तारण काॅलेज इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुंच कर जानकारी ले सकती है। प्रवेश के लिए आवेदन शुरू है।