इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2021 के बीच छात्र-छात्राओं के एक सवाल लगातार आ रहे है कि किन किन दस्तावेज की जरूरत होती है और किन किन चीजों के लिए अंडरटेकिंग दिया जा सकता है। तमाम सवालो को लेकर हमने इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश समिति से बात किया उसे हम साझा कर रहे है। यह कवरेज इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस के लिए विशेष रूप से है। काॅलेज मे भी लगभग यही नियम लागू होते है।
कैटेगरी और कोटे सर्टिफिकेट में नही होगा रियायत -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने बताया कि कैटेगरी यानी OBC, EWS, SC व ST तथा कोटा PH, SPORTS व EW/TW इन सबके सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है अगर आप इनके अंतर्गत प्रवेश लेना चाहते है। इन कोटे व कैटेगरी के अंतर्गत प्रवेश लेने के लिए किसी अंडरटेकिंग का प्रावधान नही है। बताते चले कि जाति प्रमाण पत्र केन्द्रीय स्तर का होना चाहिए जबकि EWS सर्टिफिकेट किसी भी स्तर का लगेगा उससे कोई दिक्कत नही है।
मार्कशीट के लिए यह है प्रावधान -
मार्कशीट के लिए भी किसी प्रकार का अंडरटेकिंग का प्रावधान नही है लेकिन अगर किसी बोर्ड का रिजल्ट नही आया है, किसी विश्वविद्यालय का रिजल्ट नही आया है तो उस स्थिति में इलाहाबाद विश्वविद्यालय कुछ दिनो का समय देगी। कुछ छात्र-छात्राओं के पास ऑरिजनल दस्तावेज न होने की स्थिति में अगर वह पूरी डाटा संबंधित विभाग/बोर्ड के वेबसाइट पर उपलब्ध है तो वह मान्य होकर उसे जमा करने के लिए समय दिया जा सकता है।
ट्रांसफर/माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए प्रावधान -
अगर आपके पास ट्रांसफर सर्टिफिकेट या माइग्रेशन सर्टिफिकेट नही है तो परेशान होने की जरूरत नही है इसके लिए आपके पास अंडरटेकिंग का प्रावधान उपलब्ध होगा। लेकिन तय समय के भीतर आपको ये दस्तावेज जमा कर देने होंगे।
ये भी पढ़ें : UP FREE SMARTPHONE & TABLET YOJANA : फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट योजना को लेकर न हों परेशान जानिए आपकी समस्या का समाधान
एंटी रैगिंग व गैप इयर के लिए प्रावधान -
एंटी रैगिंग व गैप इयर सर्टिफिकेट के लिए भी अंडरटेकिंग का प्रावधान है। एंटी रैगिंग का एक फार्म प्रवेश भवन मिलता है या काॅलेज के पास उपलब्ध रहता है जहाँ आपको लिखना होता है कि आप रैगिंग मे भाग नही लेंगे। वही गैप इयर सर्टिफिकेट मे आपको एफिडेविट देना होता है।
ध्यान दिजिए : आपने पास एडमिट कार्ड होगा नही होगा तो परेशान मत होइएगा स्कोरकार्ड से काम चल जाएगा। आधार कार्ड व फोटो तो होगा ही। उसके बाद कुछ जगह कैरेक्टर सर्टिफिकेट माँगता है अगर होगा तो ठीक नही तो अंडरटेकिंग डाल दिजिएगा। कैरेक्टर व टीसी ऑरिजनल जमा होता है।
ये भी पढ़ें : स्कॉलरशिप : केंद्र सरकार की इस स्कॉलरशिप से विद्यार्थियों को मिलेगी ₹20000 तक की स्कॉलरशिप, जानिए पूरी प्रक्रिया
दस्तावेज संबंधित कोई दिक्कत हो तो आप हमारे टीम को इस नंबर पर सूचना दे सकते है : 8881517777