इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2021 मेन कैंपस सहित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में भी शुरू हो चुके है। ज्ञात हो कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दिनांक 20 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश है। साथ ही ऑफलाइन क्लासेज संचालन को अग्रिम सूचना तक बंद करने की बात से भी छात्र-छात्राओं में उहापोह की स्थिति बनी हुयी है कि कहाँ प्रवेश हो रहा या नहीं। आइए सभी कॉलेजों की सूचना पर हम यहाँ क्रमवर जिक्र करते है...
मेन कैंपस इलाहाबाद विश्वविद्यालय -
1. शीतकालीन अवकाश में कार्य जारी।
2. 27 दिसंबर से पुन: प्रवेश कार्य शुरू, कटऑफ व काउंसिलिंग नोटिस के अनुसार करना होगा रिपोर्टिंग।
CMP डिग्री काॅलेज -
1. शीतकालीन अवकाश में सिर्फ 23 दिसंबर तक हुयी थी काउंसिलिंग।
2. अब 3 जनवरी से शुरू होगी काउंसिलिंग।
ये भी पढ़ें : JOB UPDATE : भारतीय सेना में नौकरी पाने का मौका, Indian Army ने जारी किया विज्ञापन, जानिए पूरी जानकारी
ADC काॅलेज -
1. शीतकालीन अवकाश में काउंसिलिंग बंद।
2. अब 3 जनवरी से शुरू होगी काउंसिलिंग।
ISDC काॅलेज -
1. शीतकालीन अवकाश काउंसिलिंग बंद।
2. अब 3 जनवरी से शुरू होगी काउंसिलिंग।
JT गर्ल्स काॅलेज -
1. शीतकालीन अवकाश में काउंसिलिंग बंद।
2. अब 3 जनवरी से शुरू होगी काउंसिलिंग।
SPM काॅलेज -
1. शीतकालीन अवकाश में काउंसिलिंग बंद।
2. अब 3 जनवरी से शुरू होगी काउंसिलिंग।
ये भी पढ़ें : UP FREE SMARTPHONE TABLET YOJANA : वितरण का हुआ आगाज़, जानिए योजना को लेकर ताज़ा अपडेट
AKDC काॅलेज -
1. शीतकालीन अवकाश में काउंसिलिंग बंद।
2. अब 3 जनवरी से शुरू होगी काउंसिलिंग।
SSK काॅलेज -
1. शीतकालीन अवकाश में सिर्फ 24 दिसंबर तक हुयी थी काउंसिलिंग।
2. अब 3 जनवरी से शुरू होगी काउंसिलिंग।
RT काॅलेज -
1. शीतकालीन अवकाश में सिर्फ 24 दिसंबर तक हुयी थी काउंसिलिंग।
2. अब 3 जनवरी से शुरू होगी काउंसिलिंग।
ये भी पढ़ें : JOB UPDATE : उत्तर प्रदेश सरकार ने खोला शिक्षक भर्ती का दरवाजा, लगभग दो हज़ार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ
KP काॅलेज -
1. शीतकालीन अवकाश में काउंसिलिंग बंद।
2. अब 3 जनवरी के बाद शुरू होगी काउंसिलिंग।
नोट : अगर किसी प्रकार की बदलाव की सूचना किसी काॅलेज से आएगी तो हम तेजी से आपके बीच अपने टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट के खबर के माध्यम से अपडेट करेंगे। ध्यान दीजिये कि जो आपके कटऑफ पर जो मेरिट व काउंसिलिंग की तारीख लिखी है उस दिन रिपोर्ट करना है।