इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश : जानिए 11 दिसंबर की काउंसलिंग अपडेट व 12 दिसंबर की काउंसलिंग की लिस्ट

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के काउंसलिंग का आज 18वाँ दिन रहा। 18वें दिन UGAT कोर्सेज के अंतर्गत सिर्फ BA की काउंसलिंग हुई। BA के अंतर्गत आज SC व ST कैटेगरी के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था। वहीं LLM की भी काउंसलिंग हुई जिसके अंतर्गत UR, EWS, OBC, SC व ST कैटेगरी को बुलाया गया था।

11 दिसंबर काउंसलिंग की अपडेट -

आज BA मेन कैंपस के अंतर्गत SC कैटेगरी के अंतर्गत 108 व ST कैटेगरी के अंतर्गत 2 छात्र-छात्राओं ने नामांकन सुनिश्चित किया। आज टोटल नामांकन 110 हुआ, आज की नामांकन प्रतिशत लगभग 40 प्रतिशत के करीब रही। LLM काउंसलिंग की अपडेट हमारे पास उपलब्ध नही हो पायी है इसे हम आगे देंगे।

ये भी पढ़ें : फ्री स्मार्टफोन टैबलेट योजना : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का हो रहा डाटा तैयार, जानिए किसे मिलेगा इस योजना का लाभ

12 दिसंबर को इन इन कोर्सेज की काउंसलिंग -

मेन कैंपस में 12 दिसंबर को सिर्फ LLB की काउंसलिंग होनी है जिसके अंतर्गत UR 180.2 व उससे ऊपर व ST 100 व उससे ऊपर के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है।

12 दिसंबर को काॅलेज काउंसलिंग बंद है। 13 दिसंबर को काॅलेज मे कट ऑफ क्या है आप हमारे कटऑफ पोर्टल पर देख सकते है जो कि इसी वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध है या आप गूगल में Cuttoff Portal Allahabad University Family सर्च कर पहुंच सकते है।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD