इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के काउंसलिंग का आज 19वाँ दिन रहा। 19वें दिन सिर्फ LLB की काउंसलिंग हुई। LLB के अंतर्गत आज UR व ST कैटेगरी के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था।
12 दिसंबर काउंसलिंग की अपडेट -
आज LLB मेन कैंपस के अंतर्गत UR कैटेगरी के अंतर्गत 79 व ST कैटेगरी के अंतर्गत 23 छात्र-छात्राओं ने नामांकन सुनिश्चित किया। आज टोटल नामांकन 102 हुआ, आज की नामांकन प्रतिशत लगभग 73 प्रतिशत के करीब रही।
ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग : उत्तर प्रदेश फ्री स्मार्टफोन टैबलेट योजना को लेकर आई रोचक जानकारी सामने
13 दिसंबर को इन इन कोर्सेज की काउंसलिंग -
मेन कैंपस में 13 दिसंबर को LLB की काउंसलिंग होनी है जिसके अंतर्गत OBC 170 व उससे ऊपर, SC 160 व उससे ऊपर और ST 100 व उससे ऊपर के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है। BSC MATHS में OBC 158 व उससे ऊपर, SC 131 व उससे ऊपर और ST 62 व उससे ऊपर के छात्र-छात्राओ को बुलाया गया है। BSC BIO में ST 58 व उससे ऊपर के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है वही BSC HOME SCIENCE में EWS 102 व उससे ऊपर तथा OBC 55 व उससे ऊपर के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है।
13 दिसंबर को मेन कैंपस पीजी/IPS के अंतर्गत APPLIED GEOLOGY, POLITICAL SCIENCE, MPED PFT, MCA, PGDCA, MSC FOOD TEACH, PSYCHOLOGY, FILM THEATER, MDS, MFA, PAINTING, DEFENCE STUDIES, ECONOMICS, GEOGRAPHY, EARTH SYSTEM SCIENCE, HINDI, STATISTICS की भी काउंसलिंग होनी है।
13 दिसंबर को SPM में BA, BSC, BCOM की काउंसलिंग है। ISDC में BA, BSC, BCOM की काउंसलिंग है। ADC मे BA, BSC, BCOM की काउंसलिंग है। CMP में BSC, BCOM की काउंसलिंग है। JT व RT में PG काउंसिलिंग की सूचना है। KP में BED काउंसिलिंग है। SSK में BED काउंसिलिंग सूचना है। काॅलेज मे कट ऑफ क्या है आप हमारे कटऑफ पोर्टल पर देख सकते है जो कि इसी वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध है या आप गूगल में Cutoff Portal Allahabad University Family सर्च कर पहुंच सकते है।