इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश : जानिए 13 दिसंबर की काउंसलिंग अपडेट व 14 दिसंबर की काउंसलिंग की लिस्ट

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के काउंसलिंग का आज 20वाँ दिन रहा। 20वें दिन LLB व BSC (BIO, MATHS, HOME) की काउंसलिंग हुई। LLB के अंतर्गत आज OBC, SC व ST कैटेगरी के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था। वही BSC MATHS में OBC, SC, ST को BSC BIO में ST को BSC HOME में OBC व EWS कैटेगरी को बुलाया गया था।

13 दिसंबर काउंसलिंग की अपडेट -

आज LLB मेन कैंपस के अंतर्गत OBC कैटेगरी के अंतर्गत 59, SC 19 व ST कैटेगरी के अंतर्गत 1 छात्र-छात्राओं ने नामांकन सुनिश्चित किया। आज टोटल नामांकन 79 हुआ, आज की नामांकन प्रतिशत लगभग 65 प्रतिशत के करीब रही। BSC की स्पष्ट अपडेट हमे नही मिल पायी है।

ये भी पढ़ें : खुशखबरी : प्रोफेसर ए.सी पाण्डेय बनाए गए इलाहाबाद विश्वविद्यालय स्मार्टफोन और टैबलेट योजना के लिए नोडल अधिकारी, जानिए क्या है खुशखबरी

14 दिसंबर को इन इन कोर्सेज की काउंसलिंग -

मेन कैंपस में 14 दिसंबर को LLB की काउंसलिंग होनी है जिसके अंतर्गत EWS 174 व उससे ऊपर, SC 158 व उससे ऊपर और ST 71.4 व उससे ऊपर के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है। BSC MATHS में OBC 158 व उससे ऊपर, SC 131 व उससे ऊपर और ST 62 व उससे ऊपर के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है। BSC MATHS, BIO, HOME में EW/TW की काउंसलिंग है। BSC BIO में EWS 164 व उससे ऊपर के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है।

14 दिसंबर को मेन कैंपस पीजी/IPS के अंतर्गत WOMEN'S STUDIES, MPED PFT, BCA, DATA SCIENCE,  BVOC FPT, FOOD TEACH 5YR, PHYSICS, AG BOTANY, FILM THEATER, SOCIOLOGY, CHEMISTRY, AG CHEMISTRY, TEXTILE & APPAREL DEGISN, FOOD & NUTRITION, MATHS, SANSKRIT, GEOGRAPHY, ZOOLOGY, HINDI, MCOM, BOTANY व अन्य कयी विषयो की भी काउंसलिंग होनी है।

ये भी पढ़ें : UP SCHOLARSHIP : यूपी स्कॉलरशिप पोर्टल में है एक बड़ी गड़बड़ी, जानिए कितना सुरक्षित है आपका निजी डाटा

14 दिसंबर को SPM ISDC में BALLB की काउंसलिंग है। ADC मे BA, BSC, BCOM की काउंसलिंग है। CMP में BSC, BCOM की काउंसलिंग है। JT व RT में PG काउंसिलिंग की सूचना है। KP में BED काउंसिलिंग है। SSK में BED काउंसिलिंग सूचना है। काॅलेज मे कट ऑफ क्या है आप हमारे कटऑफ पोर्टल पर देख सकते है जो कि इसी वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध है या आप गूगल में Cutoff Portal Allahabad University Family सर्च कर पहुंच सकते है।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD