ALLAHABAD UNIVERSITY ADMISSION : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के काउंसलिंग का आज 25वाँ दिन रहा। 25वें दिन LLM व BA की काउंसलिंग हुई। LLM के अंतर्गत आज UR, OBC, EWS, SC, ST वही BA के अंतर्गत EW/TW कोटा व ST कैटेगरी के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था।
18 दिसंबर काउंसलिंग की अपडेट -
आज LLM मेन कैंपस के अंतर्गत आज टोटल 15 नामांकन हुए है। BA में आज टोटल 150 छात्र-छात्राओं ने नामांकन सुनिश्चित किया है। BCOM EW/TW कोटे से 8 छात्र-छात्राओं ने नामांकन लिया है।
ये भी पढ़ें : यूपी फ्री स्मार्टफोन टैबलेट योजना के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कब से होगा वितरण, जानिए ताज़ा अपडेट
19 दिसंबर को इन इन कोर्सेज की काउंसलिंग -
मेन कैंपस में 19 दिसंबर को BA की काउंसलिंग होनी है जिसके अंतर्गत OBC 175 व उससे ऊपर तथा ST के सभी छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है। वही 19 दिसंबर को मेन कैंपस BSC BIO में EWS 159 व उससे ऊपर के छात्र-छात्राओं, BSC MATHS में EWS 155 व उससे ऊपर, SC 128 व उससे ऊपर तथा ST 45 व उससे ऊपर के छात्र-छात्राओं, BSC HOME SCIENCE के अंतर्गत EWS 102 व उससे ऊपर, OBC 55 व उससे ऊपर के प्रवेशार्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।
हर अपडेट तेज़ी से पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़ें साथ ही वेबसाइट पर विस्तृत खबरों के लिए विजिट करते रहें।