इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के काउंसलिंग का आज 27वाँ दिन रहा। 27वें दिन LLB व BA की काउंसलिंग हुई। BA के अंतर्गत आज OBC व ST के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था। वही LLB के अंतर्गत UR, OBC व SC कैटेगरी के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था।
20 दिसंबर काउंसलिंग की अपडेट -
आज BA मेन कैंपस के अंतर्गत आज टोटल 178 नामांकन हुए है। BA में आज OBC के 177 व ST के 1 छात्र-छात्राओं ने नामांकन सुनिश्चित किया है। वही LLB में टोटल 36 नामांकन में UR के 11, OBC के 17 व SC 8 छात्र-छात्राओं ने नामांकन सुनिश्चित किया।
21 दिसंबर को इन इन कोर्सेज की काउंसलिंग -
21 दिसंबर को प्रयागराज में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन हो रहा है इसलिए प्रवेश प्रकिया 21 को दिसंबर को बंद है। हमारे जानकारी में किसी काॅलेज में भी 21 दिसंबर को काउंसलिंग नही है लेकिन अगर कही बुलाया गया हो तो आप जाकर नामांकन सुनिश्चित करिए।
बाकि 23 दिसंबर की कटऑफ व काउंसिलिंग सूचना आप हमारे इसी वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध कटऑफ पोर्टल पर देख सकते है या गूगल सर्च मे CUTOFF PORTAL ALLAHABAD UNIVERSITY FAMILY डाल कर पहुंच सकते है। ग्राफिक्स हमारे ALLAHABAD UNIVERSITY FAMILY इंस्टाग्राम पर उपलब्ध है।