इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश : जानिए 20 दिसंबर की काउंसलिंग अपडेट व 21 दिसंबर की काउंसलिंग की लिस्ट

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के काउंसलिंग का आज 27वाँ दिन रहा। 27वें दिन LLB व BA की काउंसलिंग हुई। BA के अंतर्गत आज OBC व ST के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था। वही LLB के अंतर्गत  UR, OBC व SC कैटेगरी के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था।

20 दिसंबर काउंसलिंग की अपडेट -

आज BA मेन कैंपस के अंतर्गत आज टोटल 178 नामांकन हुए है। BA में आज OBC के 177 व ST के 1 छात्र-छात्राओं ने नामांकन सुनिश्चित किया है। वही LLB में टोटल 36 नामांकन में UR के 11, OBC के 17 व SC 8 छात्र-छात्राओं ने नामांकन सुनिश्चित किया।

ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग : कैंपस खोलने और ऑफलाइन ऑनलाइन एग्जाम को लेकर यूजीसी ने जारी किया दिशानिर्देश, जानिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय को लेकर क्या है खबर

21 दिसंबर को इन इन कोर्सेज की काउंसलिंग -

21 दिसंबर को प्रयागराज में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आगमन हो रहा है इसलिए प्रवेश प्रकिया 21 को दिसंबर को बंद है। हमारे जानकारी में किसी काॅलेज में भी 21 दिसंबर को काउंसलिंग नही है लेकिन अगर कही बुलाया गया हो तो आप जाकर नामांकन सुनिश्चित करिए।

बाकि 23 दिसंबर की कटऑफ व काउंसिलिंग सूचना आप हमारे इसी वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध कटऑफ पोर्टल पर देख सकते है या गूगल सर्च मे CUTOFF PORTAL ALLAHABAD UNIVERSITY FAMILY डाल कर पहुंच सकते है। ग्राफिक्स हमारे ALLAHABAD UNIVERSITY FAMILY इंस्टाग्राम पर उपलब्ध है।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD