इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 की काउंसलिंग आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयागराज आगमन से ठप्प रही। पुन: कल यानी 22 दिसंबर को 28वें दिन की काउंसिलिंग होगी। जिसकी हर अपडेट आपको यहाँ मिलती रहेगी।
22 दिसंबर को इन इन कोर्सेज की काउंसलिंग -
22 दिसंबर मेन कैंपस में सिर्फ BA की काउंसलिंग होनी है जिसके अंतर्गत SC 148 व उससे ऊपर व ST के सभी छात्र-छात्राओं को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।
ये भी पढ़ें : Smartphone और Tablet वितरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने दी जानकारी, जानिए क्या है सरकार की मंशा
22 दिसंबर को RT काॅलेज में BA/BCOM/MA (POL SC, HINDI) के सीधे प्रवेश के लिए छात्राएँ जा सकती है। SS KHANNA में BED के सेकेंड मेरिट लिस्ट काउंसिलिंग की सूचना है।
बाकी जो भी सूचना होगी हम आपको हमारे टेलीग्राम चैनल पर और वेबसाइट पर उसकी अपडेट देंगे। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।