ALLAHABAD UNIVERSITY ADMISSION : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 काउंसलिंग का आज 29वाँ दिन रहा। 29वें दिन आज सिर्फ BA की काउंसलिंग हुयी जिसके अंतर्गत SC व ST कैटेगरी के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था।
23 दिसंबर की काउंसलिंग अपडेट -
आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय BA काउंसलिंग में टोटल 113 छात्र-छात्राओं ने नामांकन सुनिश्चित किया। टोटल 113 छात्र-छात्राएँ सिर्फ SC कैटेगरी के रहे, ST के किसी अभ्यर्थी की रिपोर्टिंग आज नही हुयी।
ये भी पढ़ें : UP FREE SMARTPHONE TABLET : इविवि सम्बद्ध कॉलेजों के विद्यार्थियों को क्या नही मिलेगा योजना का लाभ
24 दिसंबर को इन इन कोर्सेज की काउंसलिंग -
24 दिसंबर को मेन कैंपस प्रवेश भवन इलाहाबाद विश्वविद्यालय बंद है। किसी भी कोर्स की काउंसलिंग नही है।
24 दिसंबर को RT काॅलेज में BA/BCOM/MA (POL SC, HINDI) के सीधे प्रवेश के लिए छात्राएँ जा सकती है। SS KHANNA में BED के सेकेंड मेरिट लिस्ट की काउंसिलिंग है।