ALLAHABAD UNIVERSITY ADMISSION : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 काउंसलिंग में मेन कैंपस के अंतर्गत आज 31वें दिन की काउंसिलिंग हुयी। जिसके अंतर्गत BA के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था। BA के अंतर्गत OBC कैटेगरी के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था।
29 दिसंबर की काउंसलिंग अपडेट -
आज BA मेन कैंपस के अंतर्गत टोटल 154 छात्र-छात्राओं ने अपना नामांकन सुनिश्चित किया। सभी 154 OBC कैटेगरी के छात्र-छात्राएँ रहे। बताते चले कि देर से काउंटर रिपोर्ट के कारण एक छात्र का एडमिशन वेटिंग है। अर्थात इस एडमिशन के बाद 155 नामांकन आज के डेट पर माना जा सकता है।
30 दिसंबर की काउंसलिंग अपडेट -
30 दिसंबर को मेन कैंपस में BA की काउंसलिंग है जिसके अंतर्गत SC 138 व उससे ऊपर तथा कर्मचारी/शिक्षक कोटे के सभी छात्र-छात्राओं को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। वही 30 दिसंबर को BFA काउंसलिंग के लिए UR 330 व उससे ऊपर, OBC 297 व उससे ऊपर, EWS 297.15 व उससे ऊपर, SC 265 व उससे ऊपर तथा ST के सभी छात्र-छात्राओं को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है।
बताते चले कि किसी भी संघटक काॅलेज में 30 दिसंबर को काउंसलिंग नही है। बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़िये व वेबसाइट की खबरों से अपडेट रहिए। टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का लिंक नीचे दिया गया है।