ALLAHABAD UNIVERSITY ADMISSION : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 काउंसलिंग में मेन कैंपस के अंतर्गत आज 32वें दिन की काउंसिलिंग हुई। जिसके अंतर्गत BA व BFA के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था। BA के अंतर्गत SC व WU कैटेगरी तथा BFA के अंतर्गत UR, EWS, OBC, SC व ST कैटेगरी के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया था।
30 दिसंबर की काउंसलिंग अपडेट -
आज BA मेन कैंपस के अंतर्गत टोटल 93 छात्र-छात्राओं ने अपना नामांकन सुनिश्चित किया। जिसमें SC 84 व वार्ड ऑफ यूनिवर्सिटी 9 कैटेगरी के छात्र-छात्राएँ रहे। वहीं BFA के अंतर्गत टोटल 9 छात्र-छात्राओं ने नामांकन सुनिश्चित किया। BFA के की कैटेगरी वाइज डाटा उपलब्ध नही हो पायी है।
ये भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : इन-इन तारीखों को नही होगा कोई प्रवेश कार्य, पूरी तरह बंद रहेगा इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश भवन
31 दिसंबर की काउंसलिंग अपडेट -
31 दिसंबर से 2 जनवरी तक मेन कैंपस प्रवेश भवन बंद है इसलिए किसी प्रकार का कोई प्रवेश कार्य नही होगा।
बताते चलें कि किसी भी संघटक काॅलेज में 31 दिसंबर को काउंसलिंग नही है। बाकी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुडिए व वेबसाइट की खबरों से अपडेट रहिए।