इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के काउंसलिंग का आज 12वाँ दिन रहा। 12वें दिन UGAT कोर्सेज के अंतर्गत BSC MATHS, BSC BIO व BSC HOME SCIENCE की काउंसलिंग हुई। BSC MATHS के अंतर्गत EWS कैटेगरी के छात्र-छात्राओ को बुलाया गया था। BSC BIO के अंतर्गत ST कैटेगरी के छात्र-छात्राओ को बुलाया गया था वही BSC HOME SCIENCE के अंतर्गत EWS व OBC के कैटेगरी को बुलाया गया था।
ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग : मेन कैंपस BA प्रवेश इलाहाबाद विश्वविद्यालय का दूसरा चरण कल से शुरू, जानिए भरे-खाली सीट्स का पूरा ब्यौरा
5 दिसंबर काउंसलिंग की अपडेट -
आज BSC MATHS, BSC BIO व BSC HOME के सभी स्ट्रीम मिलाकर लगभग 200 छात्र-छात्राओ को बुलाया गया था। आज की स्पष्ट अपडेट हमारे टीम को नही मिल पायी इसलिए इसका अपडेट हम कल देंगे।
6 दिसंबर को इन इन कोर्सेज की काउंसलिंग -
मेन कैंपस में 6 दिसंबर को सिर्फ BA की काउंसलिंग होनी है जिसके अंतर्गत UR 190.4 व उससे ऊपर व ST के सभी छात्र-छात्राओ को बुलाया गया है।
ये भी पढ़ें : UP SCHOLARSHIP : स्कॉलरशिप आवेदन की क्या बढ़ गई अंतिम तिथि, जानिए आवेदन करने की तिथि को लेकर पूरी खबर
6 दिसंबर को ISDC में BA, BSC, BCOM की काउंसलिंग है। ADC में BA, BSC, BCOM की काउंसलिंग है। AKDC में BA की सूचना है। RT काॅलेज में BA, BCOM के काउंसलिंग की सूचना है। इन सभी काॅलेज मे कट ऑफ क्या है आप हमारे कटऑफ पोर्टल पर देख सकते है जो कि इसी वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध है या आप गूगल में Cuttoff Portal Allahabad University Family सर्च कर पहुंच सकते है।