इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश : कॉउंसलिंग नोटिस में रिपोर्टिंग डेट का रखें ध्यान नही तो हो सकती है समस्या

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश कार्य प्रगति पर है और छात्र/छात्राओं का प्रवेश चल रहा है। हम इस वेबसाइट पर हर दिन आपको प्रवेश की हर अपडेट भी दे रहे हैं चाहे वह कटऑफ की अपडेट हो या अन्य कोई अपडेट। प्रवेश को लेकर कई बार कई बातें ऐसी भी होती हैं जिनका अगर ध्यान न रखा जाए तो कई प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं। इन समस्याओं में से एक है छात्र/छात्राओं की कॉउंसलिंग रिपोर्टिंग डेट। आइये आपको जानकारी देते हैं कि यह कितनी महत्वपूर्ण है और अगर आप इसको हल्के में लेते हैं तो कितनी समस्या हो सकती है।

किसी भी कोर्स के लिए जब आप इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा देते हैं तो उस परीक्षा का परिणाम आता है और प्रवेश के लिए कटऑफ निकाली जाती है जिसमें यह बताया जाता है कि कितना अंक प्राप्त किये तक के छात्र/छात्राओं को बुलाया गया है प्रवेश के लिए। यह प्रणाली हर कोर्स में लागू होती है कुछ कोर्सेज को छोड़कर जिनमें प्रवेश लेने वालों की संख्या बेहद कम होती है। इस कटऑफ में अंकों के साथ साथ रिपोर्टिंग डेट बताई जाती है जिस तिथि को छात्र/छात्राओं को काउन्सलिंग के लिए बुलाया गया होता है। अब इसमें जो तिथि बताई जाती है उस तिथि को छात्र/छात्राओं को प्रवेश भवन या संबंधित डिपार्टमेंट जाकर अपनी काउन्सलिंग करवानी होती है।

ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग : कैंपस खोलने और ऑफलाइन ऑनलाइन एग्जाम को लेकर यूजीसी ने जारी किया दिशानिर्देश, जानिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय को लेकर क्या है खबर

कई बार छात्र/छात्राएं इस रिपोर्टिंग डेट को हल्के में ले लेते हैं और जब उन्हें बुलाया गया होता है मतलब की रिपोर्टिंग डेट पर वे अपनी काउन्सलिंग करवाने नही जाते। कई बार यह भूलवश हो जाता है तो कई बार सही जानकारी न होने के कारण ऐसा हो जाता है लेकिन यह गलती प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी को निःसंदेह महंगी पड़ जाती है और उनके प्रवेश में बाधा आ जाती है। आपको कटऑफ और तमाम अप्डेट्स सही और सटीक मिलें इसके लिए हम लगातार आपको अप्डेट्स देते रहते हैं हमारी इस वेबसाइट पर और टेलीग्राम चैनल पर। अगर आप हमारी वेबसाइट से अपडेट नही रहते तो रहा करिये क्यों कि कोई भी अपडेट अगर आप मिस कर देते हैं तो यह आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो जाता है।

रिपोर्टिंग डेट की महत्ता इतनी है कि अगर आप बुलाई गई तिथि को नही पहुंचते तो आपका प्रवेश खारिज तक हो सकता है। की बार विद्यार्थियों को यह भी लगता है कि वे रिपोर्टिंग डेट को न जाकर बाद में भी जाएंगे तो उनका प्रवेश हो जाएगा लेकिन अमूमन ऐसा नही होता। अगर आप इस तरह की गलती करते हैं तो सावधान हो जाइए। हमारे पास कई बार अभ्यर्थियों के संदेश आते हैं कि फला दिन को क्या प्रवेश हो रहा है या मैं रिपोर्टिंग डेट पर नही पहुँच पाया तो क्या बाद में जाऊंगा तो काउन्सलिंग हो जाएगी; तो इस प्रश्न का जवाब है कि बुलाई गई डेट पर ही जाना होता है जरूरी नही है कि आप जब भी जाएं तो प्रवेश हो ही जाए। जो भी रिपोर्टिंग डेट आपको कटऑफ पर मिलती है उस दिन ही जाना सुनिश्चित करें। इसलिए कटऑफ को देखते रहें जब भी आपका अंक कटऑफ में आए तब दी हुई रिपोर्टिंग डेट पर पहुँचकर अपनी काउन्सलिंग करवाएं।

ये भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : निपटा लें जरूरी काम, मेन कैंपस विंटर ब्रेक में भी तीन दिनों तक खुलेगा इलाहाबाद विश्वविद्यालय का यह कार्यालय

हमारी वेबसाइट और हमारे टेलीग्राम से अपडेट रहें और हमारी इस वेबसाइट पर बनाये गए कटऑफ पोर्टल को चेक करते रहें जिससे हर कटऑफ और अपडेट आपको मिल सके। कटऑफ पोर्टल पर पहुंचने के लिए आप Google में Cutoff Portal Allahabad University Family सर्च भी कर सकते हैं।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD