इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 की काउंसलिंग जारी है तमाम छात्र-छात्राओं के सवाल आ रहे कि हम इतना नंबर लाए है उतना नंबर लाए है साथ में स्पोर्ट्स कैटेगरी का सर्टिफिकेट भी है। तो होगा नही होगा, स्पोर्ट्स केटेगरी का कब होगा कैसे होगा। छात्र-छात्राओं को यही स्पष्ट नही है कि स्पोर्ट्स कैटेगरी के अंतर्गत नामांकन कैसे होता है। आइए सभी प्रकियाओ को हम बताते है।
एडमिशन फार्म भरते समय करना होता है कोटा चयन -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का फार्म भरते समय ही SPORTS कोटे का ऑप्शन आता है। जो भी छात्र-छात्राएँ इस कैटेगरी के अंतर्गत अपना नामांकन कराना चाहते उन्हे उसी समय SPORTS कोटे का चयन करना अनिवार्य होता है। बाद में चयन नही बदला जाता।
किस कोर्सेज में कितने सीट -
बताते चले कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षाओ में सभी कोर्सेज में SPORTS कोटे के छात्र-छात्राओं के लिए 2 प्रतिशत सीट आरक्षित होता है। अर्थात कि जितना सीट होगा उसका 2 प्रतिशत। ध्यान देने योग्य बात यह है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति SPORTS कोटे का लाभ BED, MED, MBA व MBA RD कोर्सेज में नही देती।
नही होता आपके द्वारा प्राप्त किए नंबर का वैल्यू -
अगर आपने अच्छा नंबर पाया है और SPORTS के अंतर्गत भी आवेदन किया है तो आप चाहे तो अपने मेरिट पर भी प्रवेश ले सकते है। जो सामान्य कटऑफ आते उसके अंतर्गत। लेकिन अगर आप SPORTS के अंतर्गत जाते है तो आपका काउंसिलिंग आपके द्वारा पाए गए नंबरों पर नही होता, आपकी काउंसिलिंग आपके द्वारा दिए गए सर्टिफिकेट वैल्यू के मेरिट पर होता है। नीचे हम इसके बारे भी बताएँगे।
ये भी पढ़ें : UP FREE SMARTPHONE & TABLET YOJANA : फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट योजना को लेकर न हों परेशान जानिए आपकी समस्या का समाधान
प्रवेश के लिए अलग से आती है सूचना -
SPORTS कैटेगरी के अंतर्गत प्रवेश के लिए चयन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अलग से सूचना आती है कि इस कोर्सेज के छात्र-छात्राएँ इस दिन अपने दस्तावेज के साथ SPORTS बोर्ड AU के समक्ष आए। हालाँकि अभी तक किसी कोर्सेज की सूचना नही आयी है। धीरे धीरे सभी कोर्सेज कैंपस व काॅलेज की सूचना आएगी। जिसमे तारीख, समय व स्थान लिखा होगा कि यहाँ आकर अपने दस्तावेज जमा करे। जिसके बाद सर्टिफिकेट वैल्यूएशन की प्रकिया होती है।
कैसे काउंट होता है सर्टिफिकेट वैल्यूएशन -
SPORTS के अंतर्गत आने वाले छात्र-छात्राएँ जिस दिन बुलाया जाता है उस दिन उनके पास जितने भी सर्टिफिकेट होते है उसके साथ वह उपस्थित होते है उसके बाद आपके डाक्यूमेंट जांच होती है सही है कि नही फिर हर छात्र के सर्टिफिकेट का वैल्यूएशन काउंट होता है, SAI के मानको को चेक किया जाता है, संबंधित खेल से सवाल पूछे जाते है, जरूरत पड़ने पर फिजिकल टेस्ट भी लिए जाते है। इसी के आधार पर सर्टिफिकेट वैल्यूएशन तय होता है।
ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग : इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र NCC का बनना चाहते हैं हिस्सा तो जल्द करें आवेदन, ये है अंतिम तिथि
समझाने के लिए उदाहरण स्वरूप अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राजकीय, इंटर यूनिवर्सिटी, जिला, मंडल तमाम सर्टिफिकेट व खेल के लिए अलग अलग अंक होते है। आप जो जो सर्टिफिकेट देते है उनका अलग अलग वैल्यूएशन जोडा जाता है। आपके प्रवेश परीक्षाओ में कितना नंबर पाया है उसका यहाँ कोई वैल्यू नही होता 10 नंबर पाकर सर्टिफिकेट वैल्यूएशन किसी का 60 है और आपका 200 नंबर पाकर सर्टिफिकेट वैल्यूएशन 59 है तो यहाँ SPORTS कोटे के अंतर्गत 10 नंबर वाले छात्र का होगा क्योंकि उसका सर्टिफिकेट वैल्यूएशन ज्यादे है और SPORTS कोटे के अंतर्गत आपके प्रवेश परीक्षाओ के नंबर का वैल्यू नही होता।
सर्टिफिकेट वैल्यूएशन का बनता है मेरिट -
जब सभी का सर्टिफिकेट वैल्यूएशन हो जाता है तो SPORTS बोर्ड मेरिट लिस्ट सीट्स के अनुसार तैयार कर संबंधित विभागों को भेज देती है और फिर उनको काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है। काॅलेज ये प्रकिया अलग से करते है।
हर सूचना व खबर हम आपको तेजी से अपने टेलीग्राम चैनल पर और वेबसाइट पर देंगे। आप जुडे रहिए और सहयोग करते रहिए।