इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश अपने अंतिम चरण की ओर चल पड़ा है और अभी तक हजारों छात्र/छात्राओं ने विभिन्न कोर्सेज में अपनी कॉउंसलिंग करवाकर अपना प्रवेश सुनिश्चित किया। प्रवेश अपने अंतिम चरण की ओर भले ही बढ़ गया हो लेकिन अभी भी तमाम छात्र/छात्राओं का प्रवेश नही हुआ है और वे अपने प्रवेश के लिए प्रतीक्षारत हैं। आपको बता दें कि मेन कैंपस सहित तमाम कॉलेजों में भी अभी प्रवेश कार्य बचा हुआ है। क्यों कि वर्तमान में प्रवेश कार्य रुका हुआ है इसलिए छात्र/छात्राओं के मन में तमाम चिंताएं चल रही हैं और उहापोह की स्थिति बन गयी है। आइये हम आपको प्रवेश से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं जो आपकी चिंता दूर करने में सहायक होंगी।
ये भी पढ़ें : एयू प्रवेश : प्रवेश निदेशक ने दिया बयान, जानिए पुन: कब खुलेगी मेन कैंपस इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दाखिले की खिड़की
हम हर दिन तमाम अप्डेट्स अपनी इस वेबसाइट के माध्यम से छात्र/छात्राओं को देने का कार्य करते हैं और प्रयास करते हैं कि प्रवेश हो या विद्यार्थियों से जुड़ी अन्य कोई खबर वह छूटने न पाए। हमने कॉलेजों में कब से प्रवेश शुरू होगा और मेन कैंपस में कब से प्रवेश शुरू होगा इसके लिए हाल ही में एक पोस्ट प्रकाशित की है जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा। आप उस पोस्ट को पढ़कर प्रवेश की ताज़ा अपडेट ले सकते हैं। देखिए तमाम छात्र/छात्राओं का प्रवेश हो तो गया है लेकिन उनको एनरोलमेंट नंबर नही मिला है साथ ही तमाम छात्र/छात्राओं का प्रवेश भी रुका है। देखिए आपको हम बता दें कि फालतू में परेशान न हों कोई भी अपडेट आपसे छूटेगी नही बस आपको केवल हमारी इस वेबसाइट से अपडेट रहना है।
कुछ छात्र/छात्राओं की चिंता है कि क्या अब कटऑफ नही आएगी? क्या सीट फुल हो गयी है? तो बता दें कि यह अलग अलग कोर्सेज के लिए अलग अलग तरह से प्रभावी होता है। अभी भी तमाम कोर्सेज की कटऑफ आनी बाकी है कुछ कोर्सेज हैं जिनकी कटऑफ अब शायद न आए। केवल हमारी सूचनाओं से अपडेट रहें आपको हर अपडेट मिल जाएगी। सूचनाओं का नोटिफिकेशन आपको तेज़ी से मिले इसके लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे मिल जाएगा।