इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2021 के अंतर्गत हजारो छात्र-छात्राओं की निगाहे DSW मेडिकल बोर्ड इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नोटिफिकेशन की ओर टिकी हुयी है कि कब PH कोटे के अंतर्गत आने वाले छात्र-छात्राओं को उनके डाक्यूमेंट सब्मिशन व वैल्यूएशन के लिए बुलाया जाएगा। ज्ञात हो कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में PH कोटे के अंतर्गत हर कोर्सेज में 5 प्रतिशत सीट आरक्षित है।
कैसे होता है PH कोटे के अंतर्गत एडमिशन -
अधिकतर छात्र-छात्राओं को यही नही पता होता कि PH कोटे के अंतर्गत एडमिशन कैसे होता है और इसी भ्रम मे उनका एडमिशन छूट जाता है। नामांकन कैसे होता है क्या प्रकिया होती है उसके लिए हमने पोस्ट लिखा है लिंक नीचे है उसे पढ लिजिए
प्रवेश समिति से क्या है सूचना -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति से हमारे टीम ने बात किया तो बताया गया कि विंटर ब्रेक के बाद ही अब PH कोटे के छात्र-छात्राओं को बुलाया जाएगा। विंटर ब्रेक यानी 2 जनवरी के बाद 3 जनवरी को विश्वविद्यालय खुलेगा उसके बाद ही प्रकिया शुरू होगी। स्पष्ट तिथि पूछने पर उन्होंने कहा कि तय होते ही सूचित करेंगे। प्रवेश समिति ने कहा कि इसके लिए छात्र-छात्राएँ DSW मेडिकल बोर्ड के सूचना का इंतजार करे।