इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति ने मेन कैंपस BA के चौथे चरण के समापन के पहले की पाँचवे चरण का भी कटऑफ आज जारी कर दिया है। बताते चले कि चौथे चरण की काउंसलिंग 18-23 दिसंबर तक होनी है। अब पाँचवे चरण की काउंसलिंग 28-30 दिसंबर तक होगी।
पाँचवे चरण के अंतर्गत कटऑफ -
28 दिसंबर के लिए
EWS : 168.30 व उससे ऊपर
29 दिसंबर के लिए
OBC : 168 व उससे ऊपर
30 दिसंबर के लिए
SC : 138 व उससे ऊपर
EMPLOYEE/TEACHER वार्ड के सभी बच्चे।
सबसे तेज अपडेट के लिए जुडिए हमारे टेलीग्राम चैनल से।