इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश : IPS कोर्सेज कोआर्डिनेटर की बैठक, जानिए कटऑफ व काउंसिलिंग को लेकर क्या है सूचना

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 में IPS कोर्सेज के रिजल्ट बहुत पहले आ चुके है लेकिन उनके कटऑफ व काउंसलिंग की कोई सूचना न आने से छात्र-छात्राएँ परेशान है। बताते चले कि IPS के अंतर्गत इस बार 12 कोर्सेज है। आइए इनकी कटऑफ/काउंसलिंग पर क्या सूचना है उस पर बात करते हैं।

IPS के अंतर्गत आने वाले कोर्सेज -

B.A. in Media Studies 

B.Voc in Media Production 

Bachelor of Computer Applications(BCA) 

Five Year integrated BCA & MCA (Data Science)

Year integrated UG & PG Food Technology Programme# 

B. Voc Food Processing & Technology 

B.A in Fashion Design & Technology 

M. Voc in Media Studies 

Master in Computer Applications(MCA) 

M.Sc. Food Technology 

Post Graduate Diploma in Computer Applications(PGDCA)

B Voc Degree Programme in Software Development

ये भी पढ़ें : खुशखबरी : बढ़ गयी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि, जानिए कब तक कर पाएंगे आवेदन

शुक्रवार को ही भेजा जा चुका है डाटा - 

प्रवेश निदेशक प्रोफेसर आई.आर सिद्दीकी ने बताया कि IPS कोर्सेज के अंतर्गत आने वाले सभी कोर्सेज का डाटा इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (IPS) को भेज दिया गया है। अब वहाँ से कटऑफ/मेरिट व काउंसलिंग की सूचना जारी होगी।

आज IPS कोआर्डिनेटर्स की बैठक -

हमे प्राप्त सूचना के अनुसार आज IPS डायरेक्टर के द्वारा के सभी IPS कोर्सेज कोआर्डिनेटर्स की बैठक आज होनी थी जिसमे मुख्य रूप से काउंसलिंग कहाँ कराया जाए इस पर चर्चा होना है। आमतौर पर यह काउंसलिंग IPS के फूड टेक विभाग मे होता है लेकिन इस पर स्पष्ट सूचना का इंतजार करेंगे।

ये भी पढ़ें : UP Lekhpal 2021: लेखपाल के 7882 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए UPSSSC जल्द जारी करेगी नोटिफिकेशन

कटऑफ नही IPS में आती है मेरिट लिस्ट -

बताते चले कि IPS के अंतर्गत कटऑफ लिस्ट नही मेरिट लिस्ट आती है और रेलवे की तरह सीट के अंतर्गत आने वाले छात्र मेरिट लिस्ट में रहते है और कुछ छात्र वेटिंग लिस्ट में रहते है अगर मेरिट लिस्ट के छात्र किसी कारणवश नामांकन नही लेते है तो वेटिंग लिस्ट के छात्र-छात्राओं को बुलाया जाता है। दोनो लिस्ट साथ ही जारी होती है। काउंसलिंग की तारीख व जगह तय होते ही लिस्ट जारी होगी। मेरिट व वेटिंग लिस्ट दोनो तैयार है।

खैर जो भी अपडेट होगा हम तेजी से आपको हमारे टेलीग्राम चैनल पर देंगे साथ ही वेबसाइट पर विस्तृत खबर।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD