ब्रेकिंग : इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश, MPED PFT की तारीख घोषित, जानिए कब कहाँ करना है रिपोर्टिंग


इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के अंतर्गत अभी तक सिर्फ दो कोर्सेज को छोड़कर सभी की सूचनाएँ आयी थी। कल तक MBA RD व MPED की सूचना आनी बाकी थी। लेकिन आज ही सुबह इलाहाबाद विश्वविद्यालय विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा प्रोफेसर अर्चना चहल द्वारा MPED प्रवेश अभ्यर्थियों के लिए PFT यानी PHYSICAL FITNESS TEST की अधिसूचना जारी की गयी।

कितने होते है सीट कौन कर सकता है आवेदन -

आपके जानकारी के लिए हम बता दें कि MPED के अंतर्गत इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 50 सीटें है। इसके अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नवत में से कोई अहर्ता जरूरी होनी चाहिए -

1:- BPED की डिग्री 

2:- BSC in Health & Physical Education 

3:- भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी 

4:- नेशनल चैम्पियनशिप में अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी 

5:- इंडियन यूनिवर्सिटीज एसोसिएशन या ओलंपिक एसोसिएशन से जुडे खिलाड़ी

ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग : यूपी फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट योजना को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए कब से शुरू होगा वितरण

कब और कहाँ होगा MPED PFT -

MPED (Masters in Physical Education) के PFT के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 में MPED के अभ्यर्थियों को PFT के लिए सुबह 8 बजे दिनांक 13 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच MCC ग्राउंड/जिमनैजियम, साइंस फैकल्टी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आना है। हालांकि किस तारीख को कितने राॅल नंबर तक के छात्र-छात्राओं को आना है इस संबंध में विभाग ने बताया है कि जल्द ही राॅल नंबर व डेट वाइज भी लिस्ट जारी की जाएगी।

नोट : दस्तावेज के रूप में आपके पास एडमिट कार्ड, आधार कार्ड या कोई फोटोयुक्त सरकारी दस्तावेज होना चाहिए।

PFT में किन किन चीजों पर होगी मार्किंग -

1. 1000 मीटर दौड़/वाक 

2. 50 मीटर स्प्रिंट 

3. स्टैंडिंग ब्राॅड जंप 

4. ओवरहेड बैक थ्रो

नोट:- इनकी मार्किंग स्कीम भी जारी की गयी है जिसे नीचे हम PDF में अटैच कर रहे है आप देख सकते है। ध्यान दे कि PFT के दौरान अपना किसी भी चोट की जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन की नही होगी व स्वयं ही आप अपने कीट के साथ आएँगे।

ये भी पढ़ें : स्कॉलरशिप : केंद्र सरकार की इस स्कॉलरशिप से विद्यार्थियों को मिलेगी ₹20000 तक की स्कॉलरशिप, जानिए पूरी प्रक्रिया

खैर जो भी खबर व अपडेट आएगी हमारी टीम तेजी से आपतक पहुंचाएगी। हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट से आप नियमित अपडेट रहिए।

पीडीएफ डाउनलोड : लिंक

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD