इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2021 की प्रकिया शुरू हो चुकी है। लाॅ कोर्सेज तरफ छात्र-छात्राओ का एक विशेष झुकाव रहता है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में लाॅ कोर्सेज में BALLB, LLB व LLM उपलब्ध है। BALLB की काउंसलिंग दिनांक 1 दिसंबर से शुरू हो चुकी है तो वही 11 दिसंबर से LLM व 12 दिसंबर से LLB की काउंसलिंग शुरू होनी है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा निदेशक प्रोफेसर आई.आर सिद्दीकी ने आज दिनांक 7 दिसंबर को एक सूचना जारी करते हुए बताया कि LLB व LLM कोर्सेज में जो छात्र-छात्राएँ EMPLOYEE/TEACHER WARD कोटे के अंतर्गत अपना नामांकन कराने के लिए आवेदन किए है वह अपना सर्टिफिकेट दिनांक 15 दिसंबर तक प्रवेश भवन चैथम लाइंस मे जमा कर दे। ज्ञात हो कि BALLB के लिए इस कोटे के अंतर्गत दस्तावेज जमा करने की आखिरी तिथि 10 दिसंबर है।
ये भी पढ़ें : खुशखबरी : बढ़ गयी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि, जानिए कब तक कर पाएंगे आवेदन
हर खबर की अपडेट आपको मिलेगी तेज़ी से , बस करना इतना है कि हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ जाना है। लिंक नीचे मिल जाएगा।