इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश 2021 के अंतर्गत आज LLB की पहली काउंसिलिंग मेन कैंपस में आज पहले चरण के पहले दिन के काउंसिलिंग के लिए UNRESERVED 180.2 व उससे ऊपर और ST 100 व उससे ऊपर के छात्र-छात्राओ को बुलाया गया था।
73 प्रतिशत रहा पहले दिन का टर्नाउट -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस प्रवेश के पहले दिन का टर्नाउट 73 प्रतिशत रहा। आज के लिए बुलाए गए टोटल 140+ छात्र-छात्राओ में 102 छात्र-छात्राओ ने उपस्थित होकर अपना नामांकन सुनिश्चित किया। UNRESERVED कैटेगरी में 79 व ST कैटेगरी के अंतर्गत 23 छात्र-छात्राओ ने पहले चरण के पहले दिन की काउंसिलिंग में अपना दाखिला लिया। ज्ञात हो कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस LLB में 375 सीट्स है।
ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग : उत्तर प्रदेश फ्री स्मार्टफोन टैबलेट योजना को लेकर आई रोचक जानकारी सामने
पहले चरण में दो दिन की काउंसिलिंग और -
इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस LLB प्रवेश के पहले चरण में तीन दिनों की काउंसलिंग थी 12, 13 और 14 दिसंबर। आज के बाद दो दिन की काउंसिलिंग बची है। 13 दिसंबर को OBC 170 व उससे ऊपर, SC 160 व उससे ऊपर तथा ST 100 व उससे के ऊपर के छात्र-छात्राओ को बुलाया गया है। वही 14 दिसंबर को EWS 174 व उससे ऊपर, SC 158 व उससे ऊपर तथा ST 71.4 व उससे ऊपर के छात्र-छात्राओ को बुलाया गया है।
नोट:- इलाहाबाद विश्वविद्यालय LLB के लिए दो अन्य कैंपस CMP व ADC की कटऑफ अभी नही आयी है। दोनो में 375-375 सीट्स है। जो भी सूचना आएगी हम तेजी से अपने टेलीग्राम व वेबसाइट के जरिए अपडेट देंगे।