इलाहाबाद विश्वविद्यालय मेन कैंपस में BSC BIO प्रवेश की पहले व दूसरे चरण की प्रकिया संपन्न हो चुकी है। पहले चरण की काउंसलिंग दिनांक 24 व 25 नवंबर और दूसरे चरण की काउंसलिंग दिनांक 1 व 5 दिसंबर को संपन्न हो चुकी है। छात्र-छात्राओं के मन में लगातार यह सवाल आ रहे है कि कितने सीट है, कितने खाली है कितने बचे है, किस कैटेगरी में कितने सीट बाकी है। आइए हम तमाम सवाल पर क्रमवर बात करते है।
एयू मेन कैंपस BSC BIO की सीट डिस्ट्रिब्यूशन -
Total Seats:- 357
Category Composition
General:- 145
OBC:- 96
EWS:- 36
SC:- 53
ST:- 27
SPORTS:- 7
PH:- 18
नोट : स्पोर्ट्स व PH का कैटेगरी सिफ्टेड सीट होता है।
ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग : यूपी फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट योजना को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए कब से शुरू होगा वितरण
पहले व दूसरे चरण के में भरे सीट्स -
General:- 100
OBC:- 101
EWS:- 19
SC:- 57
ST:- 25
दोनो चरण के बाद सीट्स स्टेटस -
General:- 36
OBC:- 0
EWS:- 17
SC:- 0
ST:- 2
अब सिर्फ बचे 55 सीट्स
जिसमे 7 सीट्स स्पोर्ट्स व 18 सीट्स दिव्यांग कोटे का है। अर्थात 25 सीट्स स्पोर्ट्स व दिव्यांग कोटे का जिसके बाद 30 सीट्स बचेगा। अब एक कटऑफ सिर्फ इन बचे सीट्स पर मार्जिनल नंबर से गिरेंगे या रिपीट होगा।
ये भी पढ़ें : स्कॉलरशिप : केंद्र सरकार की इस स्कॉलरशिप से विद्यार्थियों को मिलेगी ₹20000 तक की स्कॉलरशिप, जानिए पूरी प्रक्रिया
नोट : आप देख रहे होंगे कि सीट्स से ज्यादा कैटेगरी एडमिशन हुआ है तो डाटा कैटेगरी टिक पर उपलब्ध है पर कयी कैटेगरी के छात्र मेरिट पर लिए इसलिए उनका UR सिफ्टिंग होगा। और स्पोर्ट्स व दिव्यांग कोटे के सीट को कैटेगरी मे बनाया जाएगा।