इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा समिति से एक खबर अभी अभी आ रही है जो बड़ी ही आवश्यक है विशेष रूप से उन छात्र/छात्राओं के लिए जिनका प्रवेश से जुड़ा कोई कार्य है। प्राप्त सूचना के अनुसार इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश भवन इस महीने के 24 दिसंबर, 25 दिसंबर व 26 दिसंबर को पूरी तरह से बंद रहेगा व किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं होगा। अब यहाँ कोई कार्य न होने का अर्थ है कि प्रवेश व अन्य सभी गतिविधियों के लिये प्रवेश भवन बंद रहेगा।
ये भी पढ़ें : UP FREE SMARTPHONE TABLET : इविवि सम्बद्ध कॉलेजों के विद्यार्थियों को क्या नही मिलेगा योजना का लाभ
प्रवेश निदेशक प्रोफेसर आई.आर सिद्दीकी जी ने बताया कि 24 दिसंबर को शहर में गृहमंत्री का कार्यक्रम है, 25 दिसंबर को क्रिसमस व 26 दिसंबर को रविवार की एक छुट्टी है। पुन: प्रवेश समिति 27 दिसंबर से प्रवेश कार्य शुरू करेगी। आगे जो भी सूचनायें होंगी वह हम आपको ससमय हमारी इस वेबसाइट पर देंगे। हर सूचना का नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले मिले इसके लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ना न भूलें। टेलीग्राम चैनल का लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।