इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के अंतर्गत आज 30वें दिन BFA कोर्सेज के पहले राउंड की काउंसलिंग संपन्न हुई। आज BFA के अंतर्गत UR 332.5 व उससे ऊपर, OBC 311 व उससे ऊपर, EWS 311.85 व उससे ऊपर, SC 285 व उससे ऊपर तथा ST के सभी छात्र-छात्राओ को बुलाया गया था। आइए पहले राउंड के काउंसलिंग अपडेट व दूसरे राउंड के कटऑफ को देखते है।
पहले राउंड में भरे सीट्स -
BFA मेन कैंपस के अंतर्गत आज यानी 28 दिसंबर को पहली काउंसिलिंग हुयी जिसमे टोटल 55 छात्र-छात्राओ ने अपना नामांकन सुनिश्चित किया। UR के 22, OBC के 16, EWS के 7, SC के 8 तथा ST के 2 छात्र-छात्राओ ने नामांकन सुनिश्चित किया। इस तरह से टोटल 78 सीट्स में से अभी 23 सीट्स बाकी है।
दूसरे राउंड की कटऑफ -
दिनांक 30 दिसंबर के लिए -
UR : 330 & Above
OBC : 297 & Above
EWS : 297.15 & Above
SC : 265 & Above
ST : All
बाकि हर छोटी बडी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुडिए व वेबसाइट के खबरो से अपडेट रहिए। टेलीग्राम चैनल का लिंक नीचे है।