इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश प्रकिया में पिछले दो सालो से छात्र-छात्राओं का एक अलग जोश और उत्साह दिख रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह है सूचना क्रांति और हमारे टीम Allahabad University Family की सक्रियता। इसी की बुनियाद पर हम टिके है यही कारण है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बच्चे बच्चे के जुबान पर है Allahabad University Family. खैर आइए एक जरूरी बात हम आपको बता दे, नामांकन के समय कुछ विभागीय लोग जानबूझ कर छात्र-छात्राओं को परेशान करते है और छात्र-छात्राओं का नामांकन छूट जाता है। ऐसे लोगो से बचने के लिए इन सब चीजो का आप ध्यान रखिए...
एडमिट कार्ड के लिए करते है परेशान -
आमतौर पर यह शिकायत आती है कि छात्र-छात्राओं के पास एडमिट कार्ड नही है और विभाग वाले छात्र-छात्राओं को वापस लौटा देते है। आपको बता दे कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा निदेशक के द्वारा यह कहा गया है कि स्कोरकार्ड हो तो भी काम हो जाएगा क्योंकि लगभग सभी डाटा एडमिट कार्ड का स्कोरकार्ड कार्ड पर लिखा होता है और अगर कुछ डाटा मिस भी करता है तो विभागों को तो डाटा उपलब्ध कराया ही गया है तो वहाँ से जांच कर सकते है। ऐसे मे विभागीय लोग छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड के लिए दौडाते है।
कैटेगरी सर्टिफिकेट में भी परेशानी -
छात्र-छात्राओं को यह भी कहना है कि कैटेगरी सर्टिफिकेट को लेकर परेशान करते है। आपको बता दे कि अगर आप सामान्य वर्ग (UNRESERVED) में नामांकन लेते है तो आपको किसी प्रकार का कोई सर्टिफिकेट नही देना होता है। अगर आप कैटेगरी में कराना चाहते है तो आपको कैटेगरी का सर्टिफिकेट देना अनिवार्य हो जाता है और इसके लिए अंडरटेकिंग का प्रावधान नही है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि मेरिट के बच्चो को भी कैटेगरी सर्टिफिकेट देने पर बाध्य किया जा रहा कुछ जगहो पर।
सर्टिफिकेट समय अवधि व इशू आथर्टी में भी दिक्कत -
कैटेगरी सर्टिफिकेट व कोटे सर्टिफिकेट में कुछ विभाग अपना दिमाग प्रयोग कर छात्र-छात्राओं को परेशान कर रहे है ऐसे मे सबसे ज्यादा परेशानी EWS कैटेगरी के छात्र-छात्राओं को हो रही है। प्रवेश निदेशक के अनुसार कोई भी छात्र-छात्रा अगर EWS टिक किया है और उसके पास किसी भी जिम्मेदार अफसर का इशूड सर्टिफिकेट है तो उसे इंटरटेन करना है क्योंकि EWS पर केन्द्रीय मानक नही बन पाए है। ऐसे मे जब EWS सर्टिफिकेट है तो छात्र-छात्राओं को आय प्रमाण पत्र के लिए परेशान किया जा रहा। दूसरी ओर OBC के लिए केन्द्रीय सर्टिफिकेट चाहिए, SC/ST अगर दोनो लिस्ट में सेम है तो उन्हे भी परेशान होने की जरूरत नही है। सर्टिफिकेट सबसे लेटेस्ट होना चाहिए।
अंडरटेकिंग के चीजो को भी अनिवार्य बता कर रहे परेशान -
कई छात्र-छात्राओं के ये भी शिकायत आ रहे है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुछ विभागीय लोग जिन दस्तावेजों में अंडरटेकिंग का प्रावधान है उसे भी नही दे रहे और परेशान कर रहे। ध्यान दिजिए माइग्रेशन/टीसी/एंटी रैगिंग/गैप इयर में अंडरटेकिंग का प्रावधान उपलब्ध है। लेकिन छात्र-छात्राओं को इसको अनिवार्य बताकर कुछ विभागीय लोग द्वारा छात्र-छात्राओं को परेशान किया जा रहा।
ध्यान दिजिए विभागीय के भेष मे वहाँ कुछ ऐसे तत्व भी होते है जिनका उद्देश्य होता है कि छात्र-छात्राओ का एडमिशन न हो और सीट खाली हो जिससे उनके लोगो का गोटी सेट हो जाए। लेकिन आप परेशान नही जागरूक होइए। किसी भी परेशानी की स्थिति में कहिए कि मेरा सीट सुरक्षित करिए पहले उसके बाद तय समय निर्धारित करिए उसमे हम दस्तावेज जमा करेंगे।
ये भी पढ़ें : यूपी फ्री स्मार्टफोन टैबलेट योजना के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कब से होगा वितरण, जानिए ताज़ा अपडेट
आपके हर हक हुकुक के लिए हमारी पटल अग्रणी रूप से खड़ी मिलेगी। आप हमे सहयोग और सशक्त करते रहिए।