एयू प्रवेश : इलाहाबाद विश्वविद्यालय LLB प्रवेश 12 दिसंबर से शुरू, काउंसिलिंग से पूर्व जानिए एक-एक सीट्स का ब्यौरा

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 के अंतर्गत LLB प्रवेश की पहली सूचना जारी हो चुकी है। प्रवेश के लिए मेन कैंपस की कटऑफ 12 दिसंबर के लिए आयी है जिसके अंतर्गत UNRESERVED 180.2 व उससे अधिक और ST 100 व उससे अधिक के छात्र-छात्राओं को बुलाया गया है। छात्र-छात्राओं के मन में सीट्स को लेकर तमाम सवाल रहते है आइए हम आपको हर कैटेगरी वाइज डिस्ट्रिब्यूशन समझाते हैं।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय LLB कोर्सेज के लिए तीन कैंपस है पहला मेन कैंपस, दूसरा CMP कैंपस व तीसरा ADC कैंपस। तीनों कैंपस में 375 सीट्स है अर्थात तीनो कैंपस मिलाकर 375×3= 1125 सीट्स है।

ये भी पढ़ें : खुशखबरी : बढ़ गयी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि, जानिए कब तक कर पाएंगे आवेदन

हर कैंपस में कैटेगरी सीट्स डिस्ट्रिब्यूशन -

Total Seats : 375

General : 152

OBC : 101

EWS : 38

SC : 56

ST : 28

SPORTS : 8

PH : 19

नोट : तीनों कैंपस में यही डिस्ट्रिब्यूशन लागू होता है चूँकि सभी जगह बराबर सीट्स है। ज्ञात हो कि SPORTS व PH सीट्स कैटेगरी सिफ्टेड होते है।

ये भी पढ़ें : UP Lekhpal 2021: लेखपाल के 7882 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए UPSSSC जल्द जारी करेगी नोटिफिकेशन

तीनो कैंपस मिलाकर कैटेगरी सीट्स -

Total Seat : 375×3 = 1125

General : 152×3 = 456

OBC : 101×3 = 303

EWS : 38×3 = 114

SC : 56×3 = 168

ST : 28×3 = 84

SPORTS : 8×3 = 24

PH : 19×3 = 57

नोट : SPORTS व PH सीट्स कैटेगरी सिफ्टेड होता है।

कटऑफ व काउंसिलिंग नोटिस -

तीनो कैंपस में से अभी सिर्फ मेन कैंपस की पहली कटऑफ आयी है। बाकी अन्य कैंपस की भी कटऑफ आएँगी। जब भी आएँगी सब कटऑफ व सूचना सबसे तेजी से हमारे टेलीग्राम चैनल व वेबसाइट पर आपको उपलब्ध मिलेगा। आप हमारे इसी वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध कटऑफ पोर्टल पर सभी कटऑफ चेक कर सकते है या Google पर जाकर Cutoff Portal Allahabad University Family लिखकर सर्च कर सकते हैं।

Previous Post Next Post
Ad : आपके लिए सस्ता शॉपिंग ऑफर, जल्दी देखें



- महत्वपूर्ण लिंक्स नीचे हैं -

नोटिफिकेशन की सूचना देखिए - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे व्हाट्सएप चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
रोजगार की अन्य खबरें पढें - यहाँ क्लिक करिये

SKIP AD